ADVERTISEMENTs

सैन डिएगो में इनोवेशन अवॉर्ड, चांसलर खोसला की अगुवाई में स्टार्टअप्स सम्मानित

भारतीय मूल के प्रदीप के. खोसला एक अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त इंजीनियर और शिक्षाविद् हैं। उन्होंने इस इनोवेटिव कल्चर को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई है।

कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी, सैन डिएगो (UCSD) के चांसलर और भारतीय मूल के प्रख्यात वैज्ञानिक प्रदीप के. खोसला की अगुवाई में 25 फरवरी को दूसरे वार्षिक 'चांसलर इनोवेशन अवॉर्ड्स' का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अनुसंधान और स्टार्टअप्स के क्षेत्र में क्रांतिकारी कार्य करने वाले प्रोफेसरों और छात्रों को सम्मानित किया गया।

डिजाइन एंड इनोवेशन बिल्डिंग में आयोजित इस भव्य समारोह में चांसलर खोसला ने कहा, "इनोवेशन यूसी सैन डिएगो के डीएनए में है। हम साहसिक विचारों को वास्तविक समाधानों में बदलते हैं, जो लोगों के जीवन को बेहतर बनाते हैं। ये पुरस्कार हमारे विश्वविद्यालय की वैश्विक पहचान को और मजबूत करते हैं।"

फैकल्टी स्टार्टअप ऑफ द ईयर
इस साल ‘फैकल्टी स्टार्टअप ऑफ द ईयर’ का अवॉर्ड Alume Biosciences को मिला, जिसकी स्थापना यूसी सैन डिएगो के प्रोफेसर डॉ. क्वायन गुयेन ने की थी। यह कंपनी सर्जिकल विज़ुअलाइज़ेशन में क्रांतिकारी बदलाव ला रही है।

Alume Biosciences द्वारा विकसित Bevonescein नामक तकनीक, जो प्रसिद्ध नोबेल पुरस्कार विजेता वैज्ञानिक डॉ. रोजर त्सिएन के साथ मिलकर विकसित की गई थी, सर्जनों को ऑपरेशन के दौरान नसों की स्पष्ट पहचान करने में मदद करती है, जिससे गलती से होने वाली नर्व डैमेज को रोका जा सकता है।

यह भी पढ़ें- एजुकेशन में एआई के इस्तेमाल से नई क्रांति लाने की तैयारी में ये भारतवंशी

पुरस्कार स्वीकार करते हुए डॉ. गुयेन ने कहा, "यह UCSD के जीवंत इनोवेशन इकोसिस्टम का ही नतीजा है। हमारी खोज, जो मरीजों की सर्जरी को अधिक सुरक्षित बना रही है, यहीं से शुरू हुई और यही इसका सबसे बड़ा प्रमाण है।"

स्टूडेंट/अलुमनाई इनोवेटर ऑफ द ईयर
छात्रों और पूर्व छात्रों की कैटेगरी में Navega Therapeutics को 'स्टूडेंट/अलुमनाई इनोवेटर ऑफ द ईयर' अवॉर्ड से नवाजा गया। इस कंपनी की स्थापना यूसी सैन डिएगो के छात्रों और पूर्व छात्रों द्वारा की गई है, और यह पुराने दर्द (क्रॉनिक पेन) के लिए जीन थेरेपी विकसित कर रही है, जो ओपिऑइड आधारित दवाओं का सुरक्षित विकल्प प्रदान कर सकती है।

इसके अलावा, अल्गेनेसिस (Algenesis) और चैनल रोबोटिक्स (Channel Robotics) को फैकल्टी स्टार्टअप श्रेणी में सम्मानित किया गया, जबकि हीलसिसियो (Healcisio) के डॉ. आरोन बुसीना और फेज 3डी (Phase3D) के डॉ. निआल ओ'डॉड को स्टूडेंट इनोवेटर श्रेणी में पहचान मिली।

चांसलर प्रदीप खोसला
भारतीय मूल के प्रदीप के. खोसला, जो एक अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त इंजीनियर और शिक्षाविद् हैं, ने इस इनोवेटिव कल्चर को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई है। खोसला भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी और नेशनल एकेडमी ऑफ इन्वेंटर्स के फेलो हैं और उन्हें 2012 में 'लाइट ऑफ इंडिया अवॉर्ड' और अमेरिकन सोसाइटी ऑफ मैकेनिकल इंजीनियर्स से लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड मिल चुका है। उनके नेतृत्व में, यूसी सैन डिएगो तेजी से एक वैश्विक नवाचार केंद्र के रूप में उभर रहा है।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related