ADVERTISEMENTs

जयदेन दोशी ने 2500 डॉलर की स्कॉलरशिप के लिए फाइनलिस्ट में जगह बनाई

न्यू यॉर्क के जयडेन दोशी ने नेशनल मेरिट स्कॉलरशिप प्रोग्राम में 2500 डॉलर की स्कॉलरशिप के लिए फाइनलिस्ट का खिताब जीत लिया है। उनकी शानदार अकादमिक उपलब्धियों, बेहतरीन SAT स्कोर और एक्सट्रा करिकुलर एक्टिविटीज में सक्रिय भागीदारी के दम पर उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है।

जयदेन दोशी और अन्य फाइनलिस्ट स्टूडेंट। / Instagram

न्यू यॉर्क के पोर्ट वाशिंगटन में पॉल डी. श्रेइबर हाई स्कूल के छात्र जयदेन दोशी को नेशनल मेरिट 2500 डॉलर स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए फाइनलिस्ट चुना गया है। पढ़ाई में शानदार परफॉर्मेंस, कमाल के SAT स्कोर और एक्सट्रा करिकुलर एक्टिविटीज में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की वजह से उन्हें ये सम्मान मिला है। स्कूल ने सोशल मीडिया पर इस खुशखबरी को शेयर करते हुए जयदेन के साथ-साथ जुलीयन किम्बल, ऑस्टिन ली, एज्रा शुल्मिलर और ब्रिगिड साउथार्ड को भी बधाई दी है। ये सभी इसी अवॉर्ड के लिए फाइनलिस्ट हैं। 

स्कूल ने इंस्टाग्राम पर इन बच्चों की कामयाबी पर गर्व जाहिर करते हुए लिखा, 'श्रेइबर हाई स्कूल के बच्चों को 2025 नेशनल मेरिट स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए फाइनलिस्ट चुना गया है। जयदेन दोशी, जुलीयन किम्बल, ऑस्टिन ली, एज्रा शुल्मिलर और ब्रिगिड साउथार्ड को ढेर सारी बधाईयां। ये बड़ी उपलब्धि उनकी शानदार पढ़ाई, कमाल के SAT स्कोर और एक्सट्रा करिकुलर एक्टिविटीज में हिस्सेदारी को दर्शाती है। ये बहुत मुश्किल अवॉर्ड होता है और हमें इनकी मेहनत पर बहुत गर्व है।'

इससे पहले पिछले साल सितंबर दोशी को सेमीफाइनलिस्ट चुने जाने की खबर आई थी। यह उपलब्धि हासिल करना कोई छोटी बात नहीं है। क्योंकि अमेरिका के एक प्रतिशत से भी कम हाई स्कूल सीनियर्स को ही ये मौका मिलता है। इसके अलावा, दोशी ने लगातार शानदार अकादमिक प्रदर्शन दिखाया है। 2022-2023 स्कूल ईयर की दूसरी तिमाही में प्रिंसिपल ऑनर रोल में भी जगह बनाई।

नेशनल मेरिट स्कॉलरशिप प्रोग्राम अमेरिका में एक बहुत बड़ा अकादमिक कॉम्पिटिशन है जो काबिल हाई स्कूल के सीनियर्स छात्रों को पहचानता और सम्मानित करता है। इसका चयन प्रोसेस प्रिलिमिनरी SAT/नेशनल मेरिट स्कॉलरशिप क्वालीफाइंग टेस्ट (PSAT/NMSQT) से शुरू होता है, जिसमें हर साल 16 लाख से ज्यादा बच्चे शामिल होते हैं।

इनमें से लगभग 16,000 छात्रों को सेमीफाइनलिस्ट चुना जाता है, जो अमेरिका के हाई स्कूल के सीनियर्स के एक प्रतिशत से भी कम होते हैं। फाइनलिस्ट बनने के लिए, सेमीफाइनलिस्ट को एक विस्तृत स्कॉलरशिप आवेदन जमा करना होता है। शानदार अकादमिक रेकॉर्ड बनाए रखना होता है। एक निबंध लिखना होता है और स्कूल और कम्युनिटी एक्टिविटीज में हिस्सा लेना दिखाना होता है। नेशनल मेरिट स्कॉलरशिप के विजेताओं का ऐलान 7 मई को होगा।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related