l न्यूरोसर्जन डॉ. केतन बुलसारा को यूकॉन हेल्थ का प्रतिष्ठित फैकल्टी अवॉर्ड

ADVERTISEMENTs

न्यूरोसर्जन डॉ. केतन बुलसारा को यूकॉन हेल्थ का प्रतिष्ठित फैकल्टी अवॉर्ड

2017 में येल से यूकॉन हेल्थ आने के बाद डॉ. बुलसारा के नेतृत्व में न्यूरो सर्जरी विभाग ने अभूतपूर्व तरक्की की है।

डॉ. बुलसारा यूकॉन स्कूल ऑफ मेडिसिन के न्यूरो सर्जरी विभाग के अध्यक्ष हैं। / UConn Health Photo/Stan Godlewski

कनेक्टिकट यूनिवर्सिटी (यूकॉन) हेल्थ ने भारतीय मूल के न्यूरो सर्जन डॉ. केतन बुलसारा को साल 2025 के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स फैकल्टी रिकग्निशन अवार्ड से सम्मानित किया है। 

यूकॉन स्कूल ऑफ मेडिसिन के न्यूरो सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ. बुलसारा को यह पुरस्कार उनकी असाधारण लीडरशिप, इनोवेटिव मेडिकल देखभाल और शैक्षणिक योगदान के लिए प्रदान किया गया है।  

ये भी देखें - अमेरिकी यूनिवर्सिटीज में कई F-1 स्टूडेंट वीजा रद्द, भारतीय छात्र सबसे ज्यादा प्रभावित

2017 में येल से यूकॉन हेल्थ आने के बाद डॉ. बुलसारा के नेतृत्व में न्यूरो सर्जरी विभाग ने अभूतपूर्व तरक्की की है। उन्होंने यूकॉन हेल्थ ब्रेन एंड स्पाइन इंस्टीट्यूट की स्थापना में अहम भूमिका निभाई और अमेरिका के चुनिंदा न्यूरो सर्जरी रेजीडेंसी कार्यक्रमों में से एक की स्थापना की। 

यूकॉन स्कूल ऑफ मेडिसिन के डीन ब्रूस टी. लिआंग ने कहा कि डॉ. बुलसारा की लीडरशिप, शोध और अध्यापन ने कनेक्टिकट में न्यूरो सर्जरी को नए आयाम दिए हैं। यह पुरस्कार उनके अथक परिश्रम का सम्मान है। 

डॉ. बुलसारा दुनिया के पहले सर्जन्स में से हैं जिन्होंने स्कल बेस/सेरेब्रो वैस्कुलर माइक्रोसर्जरी और एंडोवैस्कुलर न्यूरोसर्जरी में डुअल फेलोशिप पूरी की है। उनके 220 से अधिक शोध पत्र और तीन किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं जिन्होंने स्पाइनल कॉर्ड रिजनरेशन और आर्टेरियोवेनस मालफॉर्मेशन की समझ को नया आकार दिया है।  

भारत में जन्मे और 1983 में जाम्बिया से अमेरिका आए डॉ. बुलसारा को ड्यूक मेडिकल स्कूल से आइडियल फिजिशियन अवार्ड मिल चुका है। 2017 में येल से एमबीए करने वाले डॉ. बुलसारा ने कहा कि इस सम्मान के लिए मैं यूकॉन हेल्थ की असाधारण टीम का आभारी रहूंगा।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related