ADVERTISEMENTs

 प्रोफेसर गीता जोहर और प्रिया रघुबीर को कंज्यूमर साइकॉलजी का सर्वोच्च सम्मान

कोलंबिया यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर गीता जोहर और NYU की प्रोफेसर प्रिया रघुबीर को सोसायटी फॉर कंज्यूमर साइकॉलजी (SCP) का प्रतिष्ठित फेलो अवॉर्ड मिला है। ये SCP का सबसे बड़ा सम्मान है, जो उन शोधकर्ताओं को दिया जाता है जिन्होंने इस क्षेत्र में असाधारण योगदान दिया हो।

कोलंबिया यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर गीता जोहर और NYU की प्रोफेसर प्रिया रघुबीर। / Website: myscp.org/awards/fellows

कोलंबिया (Columbia ) यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर गीता जोहर और न्यू यॉर्क (New York) यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर प्रिया रघुबीर को सोसायटी फॉर कंज्यूमर साइकॉलजी (SCP) ने फेलो अवॉर्ड से नवाजा है। ये SCP का सबसे बड़ा सम्मान है। ये अवॉर्ड उन शोधकर्ताओं को दिया जाता है जिन्होंने कंज्यूमर साइकॉलजी के क्षेत्र में बेहद खास और असाधारण काम किया है। 

ये SCP फेलो अवॉर्ड सिर्फ उन दिग्गज प्रोफेसर्स को मिलता है, जिन्होंने 15 साल से अधिक समय पहले अपनी PhD पूरी कर ली हो। इसके अलावा कंज्यूमर साइकॉलजी में काफी असरदार और लंबे समय तक चलने वाला काम किया हो। इन शानदार शोधकर्ताओं का चुनाव उनके शोध के प्रभाव, यूनिवर्सिटीज में उनकी लीडरशिप और इस क्षेत्र में उनके कुल योगदान के आधार पर होता है। चुने जाने के लिए उम्मीदवारों का काम सिर्फ ज्यादा रिसर्च करने तक सीमित नहीं है। उन्हें इस क्षेत्र में नई तरह की खोज और गहरा प्रभाव डालना जरूरी है। 

प्रोफेसर गीता जोहर कंज्यूमर साइकॉलजी की एक्सपर्ट हैं। वो ब्रैंडिंग और ऐडवर्टाइजिंग में पहचान, विश्वास, प्रेरणा और दूसरों को मनाने के तरीकों पर खास ध्यान देती हैं। उनका रिसर्च टेक्नॉलॉजी का कंज्यूमर्स पर असर, गलत जानकारी (मिसइनफॉर्मेशन) और क्लाइमेट चेंज को लेकर लोगों को प्रेरित करने पर केंद्रित है। 2025 में उन्हें AMA CBSIG लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी मिला था।

प्रोफेसर प्रिया रघुबीर फिलहाल NYU Stern में हैं। इससे पहले वह UC Berkeley और हांगकांग यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नॉलॉजी में पढ़ाती थीं। उन्होंने दुनिया भर में पढ़ाया है और कीमतों से जुड़ी मनोविज्ञान (प्राइसिंग साइकॉलजी), रिस्क को समझने के तरीके, और दृश्य सूचनाओं को प्रोसेस करने पर रिसर्च करती हैं। उन्होंने 50 से अधिक पेपर्स लिखे हैं। जर्नल ऑफ कंज्यूमर साइकॉलजी का सह-संपादन करती हैं। Google, Mastercard, और Adobe जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियों के लिए कंसल्टिंग भी करती हैं।

गीता जोहर और प्रिया रघुबीर के साथ पेंसिल्वेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी के हैंस बाउमगार्टनर को भी SCP फेलो का सम्मान मिला है।

 

 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related