ADVERTISEMENTs

विकास डुडेजा आयोवा यूनिवर्सिटी में सर्जरी विभाग के चेयरमैन नामित

विकास डुडेजा ने पैंक्रिएटिक कैंसर के पैथोबायोलॉजी और इनोवेटिव ट्रीटमेंट स्ट्रैटेजीज पर शोध किए हैं।

विकास डुडेजा पैंक्रिएटिक और हेप्टोबिलियरी कैंसर के मान्यता प्राप्त एक्सपर्ट हैं। / image provided

आयोवा यूनिवर्सिटी के कार्वर कॉलेज ऑफ मेडिसिन ने विकास डुडेजा को सर्जरी विभाग का चेयरमैन और डिपार्टमेंट एग्जीक्यूटिव ऑफिसर नियुक्त किया है। आयोवा बोर्ड ऑफ रीजेंट्स से मंजूरी मिलने पर यह नियुक्ति 30 जून से प्रभावी होगी। 

विकास डुडेजा पैंक्रिएटिक और हेप्टोबिलियरी कैंसर के मान्यता प्राप्त एक्सपर्ट हैं। इस वक्त वह यूनिवर्सिटी ऑफ अलाबामा एट बर्मिंघम (UAB) में सर्जिकल ऑन्कोलॉजी डिवीजन के डायरेक्टर और टेन्योर्ड प्रोफेसर हैं।

विकास डुडेजा ने पैंक्रिएटिक कैंसर के पैथोबायोलॉजी और इनोवेटिव ट्रीटमेंट स्ट्रैटेजीज पर शोध किए हैं। वह पैंक्रिएटाइटिस के लिए नई थेरेपी पर दो मल्टी इंस्टीट्यूशनल क्लिनिकल ट्रायल्स का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्हें नेशनल इंस्टीट्यूट्स ऑफ हेल्थ (NIH), डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस और वेटरन्स अफेयर्स से फंडिंग और मेरिट अवार्ड्स मिल चुके हैं।

ये भी पढ़ें ः भारतीय संस्कृति और सिनेमा का अद्भुत संगम, मोंटाना यूनिवर्सिटी में भव्य महोत्सव

यूनिवर्सिटी ऑफ आयोवा हेल्थ केयर के वाइस प्रेसिडेंट और कार्वर कॉलेज ऑफ मेडिसिन की डीन डेनिस जेमिसन ने कहा, "मैं डॉ. डुडेजा का स्वागत करते हुए खुश हूं। वह एक बेहतरीन सर्जन और साइंटिस्ट हैं। हमें उम्मीद है कि यूआई हेल्थकेयर के लिए उनका अनुभव बहुत मूल्यवान साबित होगा।

विकास डुडेजा ने कहा, "मैं यूनिवर्सिटी ऑफ आयोवा हेल्थ केयर टीम में शामिल होकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं अपने सहयोगियों के साथ मिलकर बेहतरीन सर्जिकल केयर प्रदान करने, अगली पीढ़ी के सर्जन डॉक्टरों को ट्रेनिंग देने और इनोवेटिव इलाज ढूंढने के लिए रिसर्च जारी रखने के लिए तत्पर हूं।"

विकास डुडेजा ने यूनिवर्सिटी ऑफ मिनेसोटा से जनरल सर्जरी की रेजिडेंसी और मेमोरियल स्लोन केटरिंग कैंसर सेंटर से सर्जिकल ऑन्कोलॉजी की फेलोशिप पूरी की है। उन्होंने एम्स से एमबीबीएस की डिग्री ली है। वह कई सर्जिकल संगठनों से संबद्ध हैं और कई मेडिकल जर्नल्स में भी लिखते रहे हैं। 
 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related