लीबिया स्थित भारतीय दूतावास ने बेंगाज़ी में लंबे समय से फंसे 18 भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वतन वापसी सुनिश्चित की है। ये भारतीय नागरिक रोजगार के लिए लीबिया गए थे, लेकिन बीते कुछ सप्ताह से वहां फंसे हुए थे।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि लीबिया में भारतीय दूतावास के प्रयासों से सभी को आवश्यक अथॉरिटी और ट्रैवल दस्तावेज मुहैया कराए गए जिससे उनकी स्वदेश वापसी संभव हो सकी।
The Embassy of India in Libya facilitated the return of 18 Indian nationals from Benghazi, Libya. They would be arriving in tomorrow. They had gone to work in Libya & had been stranded for several weeks. The Embassy worked closely with the local authorities & assisted the… pic.twitter.com/b8KXPAiJGO
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) February 4, 2025
भारतीय दूतावास ने स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर इन भारतीय नागरिकों की स्वदेश वापसी की प्रक्रिया को तेज़ी से पूरा किया। न सिर्फ कानूनी एवं प्रशासनिक सहायता दी बल्कि जब तक उनकी स्थिति स्पष्ट नहीं हुई, तब तक दूतावास लगातार उनके संपर्क में रहा। इस दौरान उनकी बुनियादी जरूरतों का ध्यान रखा गया और उन्हें आवश्यक वस्तुएं व सहायता भी प्रदान की गई।
मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि इसी ग्रुप के तीन अन्य भारतीय नागरिकों को पिछले साल अक्टूबर में भारतीय दूतावास की मदद से भारत लौटाने में सफलता मिली थी। इस नए राहत अभियान के तहत लीबिया में फंसे 18 और भारतीय नागरिकों की वतन वापसी हो रही है।
भारतीय दूतावास ने लीबियाई अधिकारियों को इस सहयोग और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। भारत सरकार ने एक बार फिर स्पष्ट किया कि वह विदेशों में बसे सभी भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और कल्याण के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
भारत सरकार का यह प्रयास "सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास" की नीति को दर्शाता है जिससे सुनिश्चित होता है कि कोई भी भारतीय नागरिक संकट में खुद को अकेला महसूस न करे।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login