l
भारत सरकार ने प्रवासी भारतीयों (PIOs) को देश की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत से जोड़ने के उद्देश्य से प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस यात्रा के दूसरे चरण का ऐलान किया है। 19 दिवसीय यह टूर 21 अक्टूबर से 8 नवंबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा।
विदेश मंत्रालय और इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस यात्रा के दौरान भारत के 17 प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थलों की सैर कराई जाएगी।
2nd Pravasi Bharatiya Express
— India in New York (@IndiainNewYork) April 17, 2025
An exclusive opportunity for Persons of Indian Origin (PIOs) to discover the vibrant culture, heritage, and beauty of India. Join us on a journey across 17 iconic tourist and religious destinations throughout the country.
Tour Dates: October 21 –… pic.twitter.com/g6quruwNen
यात्रा के दौरान प्रतिभागियों को सांस्कृतिक महत्व वाले स्थलों, प्रमुख मंदिरों, स्मारकों और यूनेस्को विश्व धरोहर स्थलों का टूर कराया जाएगा। इनमें वाराणसी, अयोध्या, रामेश्वरम, महाबलीपुरम और आगरा जैसे ऐतिहासिक और धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण स्थान शामिल हैं।
यह योजना पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर सीमित संख्या में चयनित प्रवासी भारतीयों के लिए खुली है। यह एक सेल्फ फंडेड यात्रा होगी जिसकी अनुमानित लागत 2,300 डॉलर रखी गई है। टैक्स अलग से देने होंगे।
टूर के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 मई 2025 है। इच्छुक प्रवासी भारतीय अपने नजदीकी भारतीय वाणिज्य दूतावास से रजिस्ट्रेशन और पात्रता से संबंधित जानकारी ईमेल के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।
यह पहल प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना के तहत शुरू की गई है जो भारत सरकार की सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने और वैश्विक भारतीय समुदाय के साथ जुड़ाव बढ़ाने की महत्वपूर्ण कोशिश है।
प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस यात्रा के पहले चरण को 9 जनवरी 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर शुरू किया था जो महात्मा गांधी के दक्षिण अफ्रीका से भारत वापसी की 110वीं वर्षगांठ पर आयोजित हुआ था। इसे अमेरिका, कनाडा, कैरेबियन देशों और दक्षिण पूर्व एशिया के प्रवासी भारतीयों से काफी तारीफ मिली थी।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login