जेम्स इरविन फाउंडेशन हर साल ऐसे लीडर्स नेताओं को सम्मानित करता है, जो कैलिफ़ोर्निया की बड़ी समस्याओं का समाधान निकालने में जुटे हैं। इस साल तीन कम्युनिटी लीडर्स को यह अवॉर्ड प्रदान किया गया है। ये अपने कार्यों से लोगों की ज़िंदगी बदल रहे हैं। हाल ही में एथनिक मीडिया ब्रीफिंग में पुरस्कार विजेताओं ने अपने कार्यों के बारे में चर्चा की।
नयामिन मार्टिनेज
सेंट्रल कैलिफ़ोर्निया एनवायरनमेंटल जस्टिस नेटवर्क की डायरेक्टर नयामिन मार्टिनेज पिछले 25 वर्षों से फ़्रेस्नो में रह रही हैं और प्रवासी मजदूरों, खासकर खेतों में काम करने वालों के अधिकारों के लिए लड़ रही हैं।
उन्होंने कहा कि कैलिफ़ोर्निया के खेतों में काम करने वाले कामगारों में ज़्यादातर लोग मेरी तरह लैटिन अमेरिका से हैं। इंग्लिश उनकी दूसरी या तीसरी भाषा होती है। उनके हितों को अक्सर अनदेखा कर दिया जाता है। मेरा मकसद उनकी आवाज़ बनना है।
नयामिन की पहल पर कई नीतिगत बदलाव हुए हैं, जैसे कि कैलिफ़ोर्निया में पहली बार कीटनाशक के इस्तेमाल पर नोटिफिकेशन सिस्टम और आबादी वाले इलाकों में ऑयल ड्रिलिंग पर बैन लगा है। उनके संगठन ने वॉटर प्यूरीफायर और एयर फ़िल्टर जैसी जरूरी चीजें भी प्रभावित कम्युनिटीज़ तक पहुंचाई हैं।
डॉ. कट्चा राइज़लिंग बाल्डी और डॉ. केटलिन रीड
2025 के लीडरशिप अवॉर्ड से सम्मानित डॉ. कट्चा राइज़लिंग बाल्डी और डॉ. केटलिन रीड अपनी जनजातीय संस्कृति से मजबूत जुड़ाव रखते हैं। इन्होंने पहली बार स्वदेशी विज्ञान को एक आधिकारिक स्टडी फ़ील्ड बनाया और कैल पॉली हम्बोल्ट यूनिवर्सिटी में Rou Dalagurr: Food Sovereignty Lab & Traditional Ecological Knowledges Institute (Rou Dalagurr) की स्थापना की।
डॉ. बाल्डी ने कहा कि हमारा ज्ञान सिर्फ़ परंपराओं पर नहीं बल्कि साइंटिफिक मान्यताओं पर टिका है और लगातार विकसित हो रहा है। हम जानते हैं कि सबको रहने के लिए घर, खाने के लिए खाना और सम्मान से जीने का हक़ मिले तो समाज में संतुलन बना रहता है।
हेलेन आइरिस टोरेस
हिस्पानास ऑर्गेनाइज़्ड फॉर पॉलिटिकल इक्वालिटी (HOPE) की सीईओ हेलेन टोरेस लैटिन महिलाओं को राजनीति और इकॉनमी में आगे बढ़ाने पर काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि मेरी मां हमें अकेले पालने के लिए प्यूर्टो रिको से अमेरिका आई थीं। उन्हें भाषा, शिक्षा और हेल्थकेयर सिस्टम में संघर्ष करना पड़ा। मैंने बचपन से यह अन्याय देखा और तभी ठान लिया था कि इसे बदलना है।
उन्होंने बताया कि या तो हम मौजूदा हालात में यूं ही जी सकते हैं या फिर उसे बदलने के लिए कदम उठा सकते हैं। इसी उद्देश्य से मैं 1997 में एक वॉलंटियर के रूप में होप से जुड़ी थी। वह अपनी आधी से ज्यादा जिंदगी में लैटिन लोगों की जीवन सुधारने और उन्हें आर्थिक एवं राजनीतिक मुख्यधारा में लाने के लिए समर्पित कर चुकी हैं।
2026 के लीडरशिप अवॉर्ड के लिए नामांकन शुरू
साल 2026 के जेम्स इरवाइन फाउंडेशन लीडरशिप अवॉर्ड के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। शुरुआती आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च है। चयनित उम्मीदवारों को 30 अप्रैल तक डिटेल्ड सबमिशन देना होगा।
फाउंडेशन में प्रोग्राम ऑफिसर सिंडी डाउनिंग ने बताया कि इसके तहत ऐसे लीडर्स का सम्मान किया जाता है, जो अनूठे तरीकों से कैलिफोर्निया की सबसे महत्वपूर्ण चुनौतियों का समाधान तलाश रहे हैं और राज्य को बेहतर भविष्य देने में मदद कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि हर विजेता के संगठन को पुरस्कार स्वरूप 3.5 लाख डॉलर की राशि दी जाती है। इसके अलावा उनके समाधानों को नीति निर्माताओं और कम्युनिटी के अन्य लीडर्स के साथ साझा करने में भी मदद की जाती है।
Join us in celebrating Helen Iris Torres, CEO of @HOPELatinas, for receiving a 2025 Leadership Award!
— Irvine Foundation Leadership Awards (@irvine_awards) February 27, 2025
Learn more about how Helen’s leadership is driving change and making a lasting impact: https://t.co/4PN2vlDgpV#IrvineAwards pic.twitter.com/Jfm0FpdNeJ
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login