अमेरिका में भारत पर केंद्रित 21 एनजीओ के गठबंधन इंडिया फिलान्थ्रॉपी एलायंस (IPA) ने 6वीं सालाना युवा निबंध प्रतियोगिता का ऐलान किया है। इस बार की थीम FutureByYou है जो भारत और दुनिया को बेहतर बनाने में युवाओं की भूमिका पर जोर देती है।
2019 से चल रही इस प्रतियोगिता में स्टूडेंट्स को भारत की किसी बड़ी प्रॉब्लम पर रिसर्च करके एक अच्छा निबंध लिखना होता है। हर साल टॉप 10 निबंधों को इंडिया गिविंग डे वेबसाइट पर पब्लिश किया जाता है।
ये भी देखें - एजुकेशन में एआई के इस्तेमाल से नई क्रांति लाने की तैयारी में ये भारतवंशी
प्रतियोगिता में मिडिल और हाई स्कूल के स्टूडेंट्स हिस्सा ले सकेंगे। उन्हें भारत से जुड़े बड़े मुद्दे पर रिसर्च करके और एक निबंध लिखना होगा। इस निबंध में उस मुद्दे की समस्याएं और उनके समाधान के बारे में बताना होगा।
आईपीए के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर एलेक्स काउंट्स का कहना है कि हम मानते हैं कि युवा नए आइडिया और नई सोच से बड़ी-बड़ी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। ये निबंध प्रतियोगिता इस विश्वास को और पुख्ता करती है कि युवाओं में भारत के भविष्य को अपनी गहन सोच और विचारों से नया रूप देने की क्षमता है।
मिडिल स्कूल और हाई स्कूल के छात्रों के निबंधों का अलग अलग मूल्यांकन किया जाएगा। विजेताओं को सिर्फ तारीफ ही नहीं मिलेगी, उन्हें दानदाताओं, बिजनेस लीडर्स और गैरलाभकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के सामने अपने आइडिया पेश करने का भी अवसर मिलेगा। इसके अलावा वे 1000 डॉलर की ग्रांट को किसी भी चैरिटी को डोनेट भी कर सकेंगे। रनर-अप को 500 डॉलर की ग्रांट डोनेट करने का मौका मिलेगा। इतना ही नहीं उनके निबंधों को आईपीए की बेवसाइट और सोशल मीडिया पर भी फीचर किया जाएगा।
निबंध सबमिट करने की आखिरी तारीख 1 जुलाई 2025 है। विजेताओं का ऐलान अगस्त के आखिर में या सितंबर के शुरु में होगा। विजेताओं को अमेरिका में एक बड़ी फिलान्थ्रॉपी कॉन्फ्रेंस में बुलाया जाएगा। आने जाने और होटल में रहने का खर्च आईपीए उठाएगा।
गौरतलब है कि 2024 में मिडिल स्कूल कैटिगरी में सिया लक्ष्मी सैम्पसन और हाई स्कूल कैटिगरी में निर्मल मेलम को विजेता घोषित किया गया था। सिया ने हेल्थकेयर और निर्मल ने भारत की यात्रा के दौरान इंटरनेट की समस्या पर निबंध लिखा था।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login