ADVERTISEMENTs

न्यूयॉर्क में छठवें अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन का आयोजन, समृद्ध विरासत का जश्न मनाया

भारतीय महावाणिज्य दूत बिनय एस. प्रधान की मेजबानी में आयोजित इस कार्यक्रम में जीवंत सांस्कृतिक प्रदर्शन, कविता प्रतियोगिताएं, आकर्षक कहानी सत्र और विचारोत्तेजक अकादमिक प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रहीं।

हिंदी संगम फाउंडेशन ने भारतीय कॉन्सुलेट संग साझेदारी में अंतर्राष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन की मेजबानी की। / Photo Courtesy #@IndiainNewYork

न्यूयॉर्क स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने हिंदी भाषा और इसकी समृद्ध विरासत का जश्न मनाने के लिए छठवें अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन 2024 का आयोजन किया। कार्यक्रम में वैश्विक हिंदी भाषी डायस्पोरा के बीच संबंधों को बढ़ावा देते हुए अंतर सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा दिया गया।

हिंदी संगम फाउंडेशन ने न्यूयॉर्क में भारतीय महावाणिज्य दूतावास के साथ साझेदारी में 25-26 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन की मेजबानी की। सम्मेलन अकादमिक चर्चाओं के अलावा कलात्मक प्रदर्शनों का भी साक्षी बना और भाषा एवं सांस्कृतिक शक्ति के रूप में हिंदी में बढ़ती वैश्विक रुचि को प्रदर्शित किया।

भारतीय महावाणिज्य दूत बिनय एस. प्रधान की मेजबानी में आयोजित इस कार्यक्रम में जीवंत सांस्कृतिक प्रदर्शन, कविता प्रतियोगिताएं, आकर्षक कहानी सत्र और विचारोत्तेजक अकादमिक प्रस्तुतियां दी गईं। एक प्रमुख आकर्षण प्रयोग नाट्य अकादमी द्वारा मंचित मनोरम नाटक 'ना नहाय बहादुर था' रहा।

वाणिज्य दूतावास ने आयोजन को सफल बनाने के लिए युवा हिंदी संस्थान के अशोक ओझा, शिक्षायतन सांस्कृतिक केंद्र की पूर्णिमा देसाई, मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी के राजीव रंजन, अखिल विश्व हिंदी समिति, गैब्रिएला निक के बिजॉय मेहता आदि का आभार जताया। 

इनके अलावा कार्यक्रम में न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय से इलिएवा, झिलमिल यूएसए से अनूप भार्गव, प्रयोग थिएटर से अमीया मेहता और नीना सरीन आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही। 
 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related