l हार्वर्ड ग्लोबल लीडरशिप प्रोग्राम के लिए चुने गए AAP नेता राघव चड्ढा

ADVERTISEMENTs

हार्वर्ड ग्लोबल लीडरशिप प्रोग्राम के लिए चुने गए AAP नेता राघव चड्ढा

आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्हें हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के प्रतिष्ठित ग्लोबल लीडरशिप प्रोग्राम के लिए चुना गया है। चड्ढा ने कहा कि यह प्रोग्राम उन्हें भारत की समस्याओं के समाधान के लिए नया नजरिया देने में मदद करेगा।

आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा। / Aam Aadmi Party

आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने 6 मार्च को बताया कि उन्हें हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के हार्वर्ड केनेडी स्कूल, बोस्टन में ग्लोबल लीडरशिप प्रोग्राम के लिए चुना गया है। चड्ढा ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, 'सीखना तो जिंदगी भर का सफर है। मुझे ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मुझे प्रतिष्ठित हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने अपने 'ग्लोबल लीडरशिप एंड पब्लिक पॉलिसी फॉर द 21स्ट सेंचुरी' प्रोग्राम के लिए चुन लिया है। ये प्रोग्राम बोस्टन, USA में हार्वर्ड केनेडी स्कूल (@Kennedy_School) में होगा।'

राघव चड्ढा ने जोर देकर बताया कि वो भारत की अहम समस्याओं को सुलझाने के लिए हमेशा काम करते रहेंगे। ये प्रोग्राम उन्हें नया नजरिया देने में मदद करेगा। उन्होंने आगे लिखा, 'मुझे ग्लोबल लीडर्स और साथियों से सीखने का और ऐसे नजरिए हासिल करने का इंतजार है जिनसे भारत में लोगों के लिए महत्वपूर्ण नीतिगत बदलाव लाए जा सकें। हार्वर्ड में सब से मिलने का इंतजार है।'

चड्ढा ने एक वीडियो भी एक्स पर डाला, जिसमें उन्होंने लगातार सीखते रहने की अहमियत बताई। 

उन्होंने कहा, 'मुझे पूरा भरोसा है कि मैं इन सब चीजों को अपने काम में सकारात्मक तरीके से इस्तेमाल कर पाऊंगा। पढ़ाई, लिखाई और सीखने की कोई उम्र नहीं होती। मुझे लगता है कि जब भी मौका मिले, इंसान को पढ़ना चाहिए।'

चड्ढा ने आगे कहा, 'जैसा कि आप जानते हैं, कुछ समय पहले वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ने मुझे यंग ग्लोबल लीडर (YGL) चुना था। इन YGL में से कुछ लोगों को इस प्रोग्राम के लिए चुना जाता है और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी बुलाया जाता है। मैं खुद को खुशनसीब मानता हूं कि मुझे ये मौका मिला।'

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related