ADVERTISEMENTs

अब इंडिया दूर नहीं... कनाडा से दिल्ली-मुंबई आना-जाना अब होगा और भी आसान

एयर कनाडा आने वाली सर्दियों से भारत-कनाडा के बीच 11 नई उड़ानें शुरू करेगी। इनमें टोरंटो से दिल्ली व मुंबई, मॉन्ट्रियाल से दिल्ली और वेस्टर्न कनाडा से दिल्ली के लिए फ्लाइट्स शामिल होंगी।

एयर कनाडा ने भारत के लिए स्पेशल विंटर प्लान बनाया है। / X @AirCanada

कनाडा से भारत आना-जाना अब और भी आसान होने जा रहा है। एयर कनाडा ने भारत के लिए अपने अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क में विस्तार करने का ऐलान किया है। इसके तहत सर्दियों में 40 फीसदी ज्यादा सीटें उपलब्ध रहेंगी। 

एयर कनाडा के अनुसार, अक्टूबर से शुरू होने वाले 2024-25 के विंटर सीजन के लिए नई रणनीति बनाई गई है। इसके तहत कनाडा से भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई के लिए नॉन स्टॉप फ्लाइट उपलब्ध होगी। वेस्टर्न कनाडा से दिल्ली के लिए विमान सेवाओं को मजबूत किया जाएगा। 



एयर कनाडा के मुताबिक, लंदन के हीथ्रो होते हुए नई सीजनल डेली फ्लाइट्स शुरू की जाएंगी। मॉन्ट्रियाल से दिल्ली के लिए भी रोजाना उड़ानें उपलब्ध रहेंगी। इस तरह एयर कनाडा भारत के लिए हफ्ते में कुल 25 उड़ानें ऑपरेट करेगा। अभी तक भारत-कनाडा के बीच इतनी उड़ानें कोई भी एयरलाइंस नहीं दे रही है। 

एयर कनाडा के रेवेन्यू एंड नेटवर्क प्लानिंग के एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट मार्क गैलार्डो ने कहा कि भारत और कनाडा के बीच काफी मजबूत पारिवारिक और व्यापारिक संबंध हैं। हमारे लिए भी भारत एक महत्वपूर्ण बाजार है। हम मुंबई और दिल्ली के लिए अपनी सेवाओं का विस्तार करने को लेकर उत्साहित हैं, खासकर दिवाली जैसे त्योहारों के दौरान हमारी कई नई उड़ानें यात्रियों की सेवा के लिए हाजिर रहेंगी। 

इस तरह आने वाली सर्दियों से एयर कनाडा भारत के लिए कनाडा से 11 नई उड़ानें शुरू करेगी। इनमें टोरंटो से दिल्ली व मुंबई, मॉन्ट्रियाल से दिल्ली के लिए डेली फ्लाइट्स और वेस्टर्न कनाडा से लंदन के हीथ्रो होते हुए दिल्ली के लिए डेली फ्लाइट्स शामिल होंगी। इस तरह एयर कनाडा भारत के लिए हफ्ते में कुल 25 उड़ानें संचालित करेगा, जिनमें 7400 सीटें उपलब्ध रहेंगी। 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related