एयर कनाडा के बाद अब ब्रिटिश एयरवेज ने भारत में अपने अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट नेटवर्क का विस्तार करने का ऐलान किया है। इससे 2024-25 विंटर सीज़न के लिए अक्टूबर के अंत में भारत आने-जाने के लिए सीटों की संख्या और उड़ान विकल्पों में अच्छी खासी बढ़ोतरी हो जाएगी।
ब्रिटिश एयरवेज ने 20 अप्रैल 2025 से दिल्ली और लंदन के हीथ्रो के बीच नई दैनिक उड़ान का ऐलान किया है। इस विस्तार से ब्रिटिश एयरवेज की भारत के पांच शहरों में प्रति सप्ताह 63 उड़ानें बढ़ जाएंगी।
ब्रिटिश एयरवेज के मुख्य योजना एवं रणनीति अधिकारी नील चेर्नॉफ ने कहा कि ब्रिटिश एयरवेज भारत के लिए अपनी उड़ान के 100 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है। ऐसे में नई फ्लाइटें बेहद खास हैं। उन्होंने बताया कि नई फ्लाइट बीए136/137 लंदन से शाम 4:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 5:35 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वापसी की फ्लाइट सुबह 7:40 बजे दिल्ली से उड़ेगी और दोपहर 12:50 बजे लंदन पहुंचेगी
इससे पहले, एयर कनाडा ने हाल ही में भारत के लिए अपनी सीट क्षमता में 40 प्रतिशत वृद्धि की घोषणा की थी। इसमें टोरंटो से मुंबई के लिए नई नॉन-स्टॉप उड़ानें, पश्चिमी कनाडा से लंदन के हीथ्रो होते हुए दिल्ली तक की अतिरिक्त उड़ानें और मॉन्ट्रियल से दिल्ली के लिए दैनिक फ्लाइट्स शामिल हैं। इससे अब भारत के लिए सप्ताह में 25 उड़ानें मिल सकेंगी। ये कनाडा और भारत के बीच किसी भी एयरलाइंस द्वारा पेश की जा रही सबसे ज्यादा उड़ानें है।
एयर कनाडा 27 अक्टूबर 2024 से टोरंटो से मुंबई के लिए चार साप्ताहिक नॉन-स्टॉप उड़ानें संचालित करेगा। फ्लाइट एसी46 टोरंटो से रात 8:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 9:45 बजे मुंबई पहुंचेगी । वापसी की उड़ान एसी47 मुंबई से रात 11:45 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 6:45 बजे टोरंटो पहुंचेगी
इसके अलावा एयर कनाडा कैलगरी से हीथ्रो लंदन के रास्ते दिल्ली तक की नई दैनिक उड़ानें शुरू करेगा। ये एसी850 उड़ान कैलगरी से शाम 5:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 9:20 बजे लंदन पहुंचेगी। वहां से दोपहर 12:00 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरकर अगले दिन 2:25 बजे पहुंचेगी।
वापसी की उड़ान एसी851 सुबह 6:45 बजे दिल्ली से रवाना होकर सुबह 11:20 बजे लंदन पहुंचेगी और फिर दोपहर 1:25 बजे कैलगरी के लिए प्रस्थान करके उसी दिन दोपहर 3:30 बजे पहुंचेगी। इस तरह कनाडा से भारत आने जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत हो जाएगी।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login