एयर इंडिया ने अमेरिका से भारत की यात्रा को और भी सुलभ बनाने का ऐलान किया है। एयरलाइंस ने घोषणा की है कि न्यूयॉर्क के जेएफके और नेवार्क से नई दिल्ली की उड़ानों में वह अपने प्रमुख ए350-900 विमान का इस्तेमाल करेगी।
न्यूयॉर्क जेएफके-दिल्ली और नेवार्क-दिल्ली रूट पर ए350 विमान की सेवाएं शुरू होने से इन रूट्स पर पहली बार एयर इंडिया की प्रीमियम इकोनॉमी क्लास सर्विस मिल सकेगी। इससे इन महत्वपूर्ण उड़ानों में यात्रियों के अनुभव में काफी इजाफा होगा।
एयर इंडिया के मुताबिक, न्यूयॉर्क के जेएफके एयरपोर्ट से नई दिल्ली के लिए ए350 की उड़ान 1 नवंबर से शुरू होगी, वहीं नेवार्क से दिल्ली की उड़ान 2 जनवरी 2025 से प्रारंभ होगी। प्रीमियम इकोनॉमी केबिन में 2-4-2 कॉन्फ़िगरेशन में व्यवस्थित 24 चौड़ी सीटें होंगी, जिससे यात्रियों को अतिरिक्त लेगरूम और अन्य सुविधाएं मिल सकेंगी।
प्रीमियम इकोनॉमी के अलावा, ए350 विमान के बिजनेस क्लास में 28 प्राइवेट सुइट होंगे। इसमें 1-2-1 कॉन्फ़िगरेशन में पूरी तरह फ्लैट बेड मिलेंगे। इतना ही नहीं, 3-4-3 कॉन्फ़िगरेशन में व्यवस्थित 264 इकोनॉमी सीटें होंगी। ए350 उड़ानों में एयर इंडिया के नए सिग्नेचर सॉफ्ट प्रोडक्ट्स और विशेष अतिथि सुविधाएं भी मिलेंगी।
Our brand-new A350s are getting ready to take off to the USA.
— Air India (@airindia) July 22, 2024
Discover & experience our new Premium Economy for the first time on our flights to New York JFK and Newark.
Starting November 1, 2024 between DEL ⇔ JFK, and from January 2, 2025 between DEL ⇔ EWR.#FlyAI #AirIndia… pic.twitter.com/AgBr4nXHqa
एयर इंडिया का A350-900 इसी साल पहली नवंबर से न्यूयॉर्क के जेएफके एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए दैनिक उड़ानें संचालित करेगा। ये उड़ान दोपहर 12:30 बजे प्रस्थान करेगी और सुबह 11:40 बजे (+1) पर पहुंचेगी। अगले साल 2 जनवरी से A350 हफ्ते में पांच बार नेवार्क-दिल्ली रूट पर भी सेवाएं प्रदान करेगा। इसका प्रस्थान समय सुबह 11:15 बजे और आगमन समय सुबह 11:30 बजे (+1) होगा।
दिल्ली-न्यूयॉर्क जेएफके उड़ान (एआई101) सुबह 2:20 बजे उड़ान भरेगी और सुबह 7:35 बजे पहुंचेगी। वहीं दिल्ली-नेवार्क उड़ान (एआई105) सुबह 4:00 बजे उड़कर सुबह 9:10 बजे पहुंचेगी। इसकी सेवाएं सप्ताह में पांच दिन मिलेंगी। न्यूयार्क जेएफके-दिल्ली और नेवार्क-दिल्ली रूट पर ए350 की सीटें एयर इंडिया की वेबसाइट, मोबाइल ऐप या ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से बुकिंग के लिए उपलब्ध हैं।
एयर इंडिया के एमडी व सीईओ कैंपबेल विल्सन ने कहा कि इन विमानों की नई सीटें, नई इनफ्लाइट एंटरटेनमेंट सिस्टम और नए सॉफ्ट प्रोडक्ट्स हमारे मेहमानों को बहुत आरामदायक और सुकून भरी सेवाएं प्रदान करेंगे। हमारा मानना है कि इससे भारत व अमेरिका के बीच यात्री विश्वस्तरीय उड़ान अनुभव का आनंद ले पाएंगे।
ए350 विमानों की तैनाती के साथ अमेरिका में एयर इंडिया की सभी उड़ानों में से 60 प्रतिशत में नए या एडवांस केबिन इंटीरियर वाले विमान मिलेंगे। एयरलाइन ने धीरे धीरे अपने पुराने विमानों को बदल दिया है। आरामदायक सीटों और इन-फ्लाइट मनोरंजन के साथ उड़ान अनुभव में इजाफा किया है।
एयर इंडिया अपने थ्री-क्लास बोइंग 777-200एलआर के जरिए भारत (दिल्ली, मुंबई व बेंगलुरु) और सैन फ्रांसिस्को के बीच नॉन-स्टॉप उड़ानें संचालित करता है। इन विमानों में अपग्रेडेड केबिन इंटीरियर की सुविधा है, जो यात्रियों को प्रीमियम इकोनॉमी विकल्प प्रदान करता है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login