l
भारत के पंजाब राज्य में आतंकवादी हमलों के लिए जिम्मेदार कथित आतंकवादी हरप्रीत सिंह (हैप्पी पासिया) को एफबीआई और ईआरओ ने सैक्रामेंटो में गिरफ्तार कर लिया है।
दो अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी समूहों से जुड़ाव रखने वाला हरप्रीत अवैध रूप से अमेरिका में घुसा और पकड़े जाने से बचने के लिए बर्नर फोन का इस्तेमाल करता रहा। एफबीआई ने इसकी जानकारी अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर दी है।
Today, Harpreet Singh, an alleged terrorist responsible for terror attacks in Punjab, India, was arrested by the #FBI & #ERO in Sacramento. Linked to two international terrorist groups, he entered the U.S. illegally and used burner phones to evade capture. pic.twitter.com/vObj2xPa8Q
— FBI Sacramento (@FBISacramento) April 18, 2025
अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी एफबीआई (FBI) ने बताया कि हरप्रीत दो अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों से जुड़ा हुआ है और उस पर पंजाब में कई आतंकी हमलों को अंजाम देने का आरोप है। जांच एजेंसी के मुताबिक वह अवैध रूप से अमेरिका में दाखिल हुआ था और गिरफ्तारी से बचने के लिए बर्नर फोन (अस्थायी सिम और मोबाइल फोन) का इस्तेमाल
करता था।
जानकारी के अनुसार हरप्रीत सिंह पर लंबे समय से नजर रखी जा रही थी और एक गुप्त सूचना पाने के बाद उसे सैक्रामेंटो में गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी गिरफ्तारी को अंतरराष्ट्रीय आतंकी नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।
हैप्पी पासिया खालिस्तानी आतंकी है। वह पंजाब की कानून-व्यवस्था के लिए सबसे बड़ा खतरा बना हुआ था। वह अमेरिका में छिपा हुआ था। आतंकी हैप्पी पासिया खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल का कमांडर है। वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का भरोसेमंद मोहरा बन चुका है।
हैप्पी की गिरफ्तारी भारत के लिए अहम है। भारत सरकार ने भी अमेरिका से हरप्रीत सिंह के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी की है। माना जा रहा है कि उससे पूछताछ में पंजाब और विदेश में सक्रिय आतंकी मॉड्यूल्स को लेकर अहम जानकारियां सामने आ सकती हैं।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login