अमेरिका में भारतीय मूल का एक छात्र पिछले एक हफ्ते से लापता है। शिकागो में रह रहे रूपेश चंद्र चिंताकिंडी का 2 मई से कुछ अता पता नहीं है। अमेरिका में पिछले कुछ समय से भारतीय मूल के लोगों के साथ हो रहे हादसों की कड़ी में यह ताजा घटना है।
शिकागो में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि हमें यह जानकर बहुत चिंता हुई कि भारतीय छात्र रूपेश चंद्र चिंताकिंडी 2 मई से संपर्क में नहीं हैं। वाणिज्य दूतावास स्थानीय पुलिस और भारतीय प्रवासियों के संपर्क में है और रूपेश के साथ संपर्क स्थापित करने में सहयोग कर रहा है।
The Consulate is deeply concerned learning that Indian student Rupesh Chandra Chintakindi is incommunicado since 2nd May. Consulate is in touch with the police and the Indian diaspora hoping to locate/reestablish contact with Rupesh.@IndianEmbassyUS @MEAIndia
— India in Chicago (@IndiainChicago) May 8, 2024
इधर, शिकागो पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें रूपेश के बारे में कुछ भी जानकारी हो तो वे पुलिस को बताएं। पुलिस के मुताबिक, रूपेश एन शेरिडन रोड के 4300 ब्लॉक से लापता हो गया है।
इससे पहले अमेरिका के ओहायो राज्य में इस साल मार्च में एक भारतीय छात्र मोहम्मद अब्दुल अराफात लापता हो गया था, अप्रैल में वह मृत मिला था। हैदराबाद का मूल निवासी अराफात मई 2023 में क्लीवलैंड विश्वविद्यालय से आईटी में मास्टर्स की पढ़ाई के लिए अमेरिका आया था।
7 मार्च को अराफात के लापता होने के बाद उसके पिता मोहम्मद सलीम ने बताया था कि 10 दिन बाद उन्हें एक व्यक्ति का फोन आया था जिसने दावा किया था कि अराफात का अपहरण कर लिया गया है और उसकी रिहाई के लिए 1200 डॉलर की फिरौती मांगी गई थी। इसके अलावा भी भारतीय मूल के कई छात्रों की संदिग्ध मौत हो चुकी है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login