अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन (एआईएफ) की तरफ से हाल ही में अपने सालाना न्यूयॉर्क गाला समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा एवं आजीविका कार्यक्रमों के जरिए महिलाओं व लड़कियों को सशक्त बनाने के अभियानों के लिए 4.2 मिलियन डॉलर से अधिक की रकम जुटाई गई।
न्यूयॉर्क गाला का आयोजन सिप्रियानी वॉल स्ट्रीट पर किया गया। इस दौरान एआईएफ के भारत में व्यापक कार्यों का जश्न मनाया गया। समारोह में दो प्रतिष्ठित हस्तियों मास्टरकार्ड के सीईओ माइकल मिबाच और नायका की संस्थापक सीईओ फाल्गुनी नायर को सम्मानित किया गया।
जरना गर्ग की मेजबानी में आयोजित कार्यक्रम में एआईएफ के सीईओ निशांत पांडे ने इन माइकल और फाल्गुनी के योगदान की तारीफ करते हुए कहा कि इस साल मास्टरकार्ड और नायका का सम्मान करने पर एआईएफ को गर्व है।
उन्होंने आगे कहा कि माइकल और फाल्गुनी प्रेरणादायी और भावुक नेताओं के सच्चे उदाहरण हैं जो सामाजिक एवं आर्थिक परिवर्तन के एआईएफ के मिशन को आगे बढ़ा रहे हैं। हम उनकी साझेदारी और अन्य सभी समर्थकों, कॉर्पोरेट व सरकारी भागीदारों, दानदाताओं और दोस्तों के हमेशा आभारी रहेंगे, जिनकी बदौलत एआईएफ भारत के 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 18.88 मिलियन लोगों की जिंदगी सुधारने में जुटा हुआ है।
माइकल मिबाच ने एआईएफ और मास्टरकार्ड के बीच सहयोग पर रोशनी डालते हुए कहा कि एसटीईएम शिक्षा कार्यक्रमों का 2,20,000 से अधिक भारतीय छात्रों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। हमारा लक्ष्य 2027 तक पूरे भारत में पांच लाख लड़कियों तक गर्ल्स4टेक का विस्तार करना है और उनके विचारों को ठोस कार्यों में बदलना है।
फाल्गुनी नायर ने एआईएफ और नायका के बीच तीन साल के लिए नई साझेदारी की घोषणा की। इस साझेदारी का उद्देश्य एसटीईएम शिक्षा में लड़कियों का सहयोग करना है। नायर ने कहा कि भारत की महिलाओं की साक्षरता दर पुरुषों से काफी कम है। ऐसे में हम लड़कियों को अपने जुनून व सपनों को आगे बढ़ाने के लिए संसाधन प्रदान करना चाहते हैं।
कार्यक्रम के दौरान एआईएफ के परिवर्तनकारी कार्यों को प्रदर्शित करते हुए वीडियो और भाषण दिखाए गए। 2024 का न्यूयॉर्क गाला एआईएफ का अब तक का सबसे सफल कार्यक्रम साबित हुआ। इसके प्रायोजकों में गोल्डमैन सैक्स गिव्स, मास्टरकार्ड और सेल्सफोर्स जैसी प्रमुख कंपनियां शामिल थीं।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login