ADVERTISEMENTs

इमिग्रेशन सिस्टम में सुधार के लिए गठित टास्क फोर्स में भारतवंशी सांसद एमी बेरा शामिल

सीमा सुरक्षा मजबूत करने, वर्कफोर्स की कमी दूर करने और खस्ताहाल शरणार्थी सिस्टम को दुरुस्त करने के उद्देश्य से नया फ्रेमवर्क बनाने के लिए एनडीसी टास्क फोर्स का गठन किया गया है।

सांसद एमी बेरा ने इमिग्रेशन सिस्टम में तत्काल सुधार की जरूरत पर जोर दिया है। / Image- X @RepBera)/ @NewDemCoalition

भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद एमी बेरा को न्यू डेमोक्रेट कोएलिशन (एनडीसी) के इमिग्रेशन एंड बॉर्डर सिक्योरिटी टास्कफोर्स में शामिल किया गया है। यह टास्कफोर्स अमेरिका के इमिग्रेशन सिस्टम में सुधार के लिए द्विदलीय समाधान की दिशा में काम कर रही है।

एक्स पर एक बयान मे एमी बेरा ने सिस्टम में तत्काल सुधार की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि यह समय किसी का पक्ष लेने से ऊपर उठने और अमेरिका की खस्ताहाल आव्रजन प्रणाली को ठीक करने के लिए मिलकर काम करने का है। मैं न्यू डेमोक्रेट कोएलिशन (एनडीसी) के साथ मिलकर काम कर रहा हूं ताकि दक्षिणी सीमा को सुरक्षित बनाने, हमारी आव्रजन प्रक्रिया में सुधार करने और खस्ताहाल शरणार्थी सिस्टम को दुरुस्त करने के उपायों को आगे बढ़ाया जा सके।

एनडीसी इमिग्रेशन एंड बॉर्डर सिक्योरिटी टास्क फोर्स का गठन इस साल की शुरुआत में किया गया था। इसका उद्देश्य सीमा सुरक्षा मजबूत करने, वर्कफोर्स की कमी दूर करने और खस्ताहाल शरणार्थी सिस्टम को दुरुस्त करने के उद्देश्य से नया फ्रेमवर्क तैयार करना है। 

इसके कार्यों में सीमा पर गश्ती दल की संख्या बढ़ाने, उच्च कुशल आव्रजन मार्गों में सुधार करने और ड्रीमर्स व टीपीएस धारकों को लीगल स्टेटस प्रदान करने की राह आसान करने जैसे है। इसके प्रेसिडेंट ग्रेग स्टैंटन और वाइस प्रेसिडेंट सालुद कार्बाजल हैं।

स्टैंटन और कार्बाजल ने कहा कि प्रवासियों की बढ़ती संख्या, फेंटेनाइल की तस्करी, वीजा बैकलॉग की वजह से अमेरिकियों और प्रवासियों दोनों की सुरक्षा पर असर पड़ रहा है। अब इस मसलों पर कांग्रेस को जल्द से जल्द कदम उठाने होंगे।

फ्रेमवर्क के दायरे में इमिग्रेशन कोर्ट सिस्टम को आधुनिक बनाने, अतिरिक्त आव्रजन जजों की नियु्क्ति, शरण मांगने वालों की मदद के लिए लैटिन अमेरिका में लोकल प्रोसेसिंग सेंटर स्थापित करने जैसे प्रस्ताव शामिल हैं।

टास्क फोर्स ने रिपब्लिकन पार्टी से सीमा संबंधी चुनौतियों का समाधान करने और इमिग्रेशन नीति में सुधार के लिए अच्छे विश्वास के आधार पर बातचीत करने का आग्रह किया है।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related