अमेरिकन लेबनानी सीरियन एसोसिएटेड चैरिटीज (ALSAC) के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर इके आनंद अगले साल 1 मार्च से सेंट जूड चिल्ड्रन रिसर्च हॉस्पिटल (मेम्फिस, टेनेसी) के अंतरिम सीईओ होंगे। ये फैसला तब लिया गया है जब संस्थान के प्रेसिडेंट और सीईओ रिचर्ड सी. शैडियाक जूनियर ने पद छोड़ दिया है। सेंट जूड चिल्ड्रन रिसर्च हॉस्पिटल के लिए फंड जुटाने और जागरूकता फैलाने वाले काम को ALSAC देखता है।
इके आनंद टीम के साथ मिलकर ALSAC को तब तक लीड करेंगे जब तक कि किसी स्थायी सीईओ की नियुक्ति नहीं हो जाती। इस दौरान आनंद संस्था के कामकाज को संभालेंगे। शैडियाक एक सलाहकार के तौर पर दान देने वाले, पार्टनर और बाहरी सम्पर्क पर ध्यान देंगे। एक ग्लोबल एग्जीक्यूटिव सर्च फर्म की मदद से बोर्ड ALSAC के 67 साल के इतिहास में सातवें सीईओ का चुनाव कर रहा है।
COO के तौर पर आनंद ने ALSAC के कामकाज को मजबूत करने और इसके मिशन को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है। ALSAC बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के चेयरमैन डॉ. फ्रेडरिक एम. अजार ने कहा, 'हम ALSAC और सेंट जूड के प्रति शैडियाक की निस्वार्थ और अथक सेवा के लिए आभारी हैं। उनके नेतृत्व से सेंट जूड इलाज और जरूरी रिसर्च ऐसे पैमाने पर कर पाया है जो 15 साल पहले अकल्पनीय था। इसने भविष्य के लिए भी हमें मजबूत बनाया है।'
उन्होंने आगे कहा, 'ALSAC का काम सुनिश्चित करता है कि हम दवा में तरक्की ढूंढ़ते रहें, ताकि बच्चों और उनके परिवारों को जिंदगी के सबसे मुश्किल समय में सहारा मिल सके।' सेंट जूड चिल्ड्रन रिसर्च हॉस्पिटल बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की चेयर जूडी हबीब ने कहा कि पिछले 15 सालों में शैडियाक के नेतृत्व से सेंट जूड में काफी तरक्की हुई है। हम उनके योगदान के हमेशा आभारी रहेंगे।'
आनंद के पास नॉन-प्रॉफिट, टेक्नोलॉजी और ग्लोबल बिजनेस सेक्टर्स में दो दशकों से ज्यादा का लीडरशिप अनुभव है। 2020 से ALSAC में COO के तौर पर आनंद टेक्नोलॉजी, डिजिटल प्रोडक्ट्स, एनालिटिक्स, डोनर एक्सपीरियंस और ऑपरेशंस को लीड कर रहे हैं। संस्था के रणनीतिक लक्ष्यों को पूरा करने के लिए डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को आगे बढ़ा रहे हैं।
ALSAC से पहले उन्होंने 14 साल से ज्यादा समय Expedia Group में बिताया। यहां उन्होंने महत्वपूर्ण लीडरशिप रोल निभाए। इनमें ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट ऑफ स्ट्रेटेजी, वाइस प्रेसिडेंट ऑफ स्ट्रेटेजी एंड बिजनेस डेवलपमेंट और सीनियर डायरेक्टर ऑफ स्ट्रेटेजी शामिल हैं। आनंद ने अपने करियर की शुरुआत Sabre Holdings से की और हेरिटेज पेपर में पार्टनर और प्रमोटर के तौर पर भी काम किया।
अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए आनंद ने LinkedIn पर लिखा, 'ALSAC/St. Jude के सम्मानित बोर्ड को मैं इस प्रभावशाली संस्था का नेतृत्व करने और 1 मार्च को अंतरिम सीईओ बनने की जिम्मेदारी सौंपने के लिए धन्यवाद देता हूं।'
आनंद के पास सदर्न मेथोडिस्ट यूनिवर्सिटी कॉक्स स्कूल ऑफ बिजनेस से स्ट्रेटेजी और एंट्रप्रेन्योरशिप में MBA है। उन्हें डीन की मेरिट स्कॉलरशिप भी मिली थी। उन्होंने प्रतिष्ठित श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC), दिल्ली विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में BA (ऑनर्स) किया है। यहां उन्हें ऑनर्स स्टूडेंट के तौर पर सम्मानित किया गया था।
शैडियाक ने कहा, 'लीडरशिप का मतलब है यह पहचानना कि कब जिम्मेदारी आगे बढ़ाने का समय आ गया है। मुझे लगता है कि ALSAC के लिए वह समय आ गया है।' उन्होंने आगे कहा कि हमारे पास एक समर्पित बोर्ड और एक असाधारण रूप से मजबूत लीडरशिप टीम है। यह पिछले 15 वर्षों में हासिल की गई सभी उपलब्धियों की गति को बनाए रखेगी। उन्होंने कहा कि मुझे ALSAC द्वारा हासिल की गई सभी उपलब्धियों पर गर्व है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login