ADVERTISEMENTs

अमेरिका में उच्च शिक्षा का सपना होगा साकार, APIA स्कॉलरशिप के लिए जल्द करें आवेदन

मैकडॉनल्ड्स और APIA स्कॉलर्स ने पिछले पांच वर्षों में एपीआईए स्कॉलरशिप के तहत पूरे अमेरिका में अनेक योग्य छात्रों को वित्तीय सहायता देकर सशक्त बनाया है।

APIA स्कॉलरशिप मैकडॉनल्ड्स यूएसए और एपीआईए स्कॉलर्स के सहयोग से प्रदान की जाती है।  / Community fair guests. / Courtesy Photo

प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को अमेरिका में उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद के उद्देश्य से दी जाने वाली APIA स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी है। यह स्कॉलरशिप मैकडॉनल्ड्स यूएसए और एशियन पैसिफिक आइलैंडर अमेरिकन (एपीआईए) स्कॉलर्स के सहयोग से प्रदान की जाती है। 

मैकडॉनल्ड्स और APIA स्कॉलर्स ने पिछले पांच वर्षों में एपीआईए स्कॉलरशिप के तहत पूरे अमेरिका में अनेक योग्य छात्रों को वित्तीय सहायता देकर सशक्त बनाया है। इसके तहत उत्कृष्ट अकादमिक प्रदर्शन और सामुदायिक भागीदारी करने वाले जरूरतमंद छात्रों की मदद की जाती है। इनमें आधे से अधिक वंचित समुदायों से होते हैं।

एपीआईए छात्रवृत्ति एपीए नेक्स्ट एजुकेशन प्लेटफॉर्म का हिस्सा है जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए सशक्त बनाना है। छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 नवंबर 2024 से शुरू हुई थी जो 15 जनवरी 2025 तक चलेगी। 

Courtesy Photo / APA सम्मेलन की झलक

एपीआईए छात्रवृत्ति ने अनेक विद्यार्थियों का सफल भविष्य बनाने में मदद की है। इनमें से एक पैनहिलासन भी हैं,जिन्हें 2021 में एपीआईए छात्रवृत्ति मिली थी। डेज़ी अब नेवादा विश्वविद्यालय लास वेगास में नर्सिंग में डिग्री कोर्स कर रही हैं। उन्होंने हाल ही में मैकडॉनल्ड्स के एपीए नेक्स्ट समिट में अपनी कामयाबी की कहानी साझा की।

डेज़ी ने एक पैनल डिस्कशन के दौरान बताया कि किस तरह इस स्कॉलरशिप ने उन्हें अपने शैक्षिक लक्ष्य प्राप्त करने के लिए चुनौतियों से उबरने में मदद की। इस पैनल का संचालन मंडलोरियन फिल्म के एक्टर मिंग-ना वेन और नेवर हैव आई एवर में अहम भूमिका निभाने वाली रमोना ने किया। 

बता दें कि मैकडॉनल्ड्स यूएसए एपीआईए छात्रवृत्ति के अलावा मैकडॉनल्ड्स एचएसीईआर नेशनल स्कॉलरशिप और ब्लैक एंड पॉजिटिव गोल्डन स्कॉलरशिप भी प्रदान करता है। इनके लिए भी आवेदन खुले हैं।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related