ADVERTISEMENTs

भारतीय-अमेरिकी डॉ. सुनीता मिश्रा को एरिजोना यूनिवर्सिटी का यह प्रमुख सम्मान

डॉ. सुनीता मिश्रा को 27 फरवरी को एरिजोना यूनिवर्सिटी में आयोजित अवार्ड समारोह में सम्मानित किया जाएगा।  

सुनीता मिश्रा इस वक्त अमेजन हेल्थ सर्विसेज की चीफ मेडिकल ऑफिसर हैं। / courtesy photo

एरिजोना यूनिवर्सिटी ने भारतीय-अमेरिकी फिजिशियन डॉ. सुनीता मिश्रा को कॉलेज ऑफ मेडिसिन, टक्सन का अलुम्नाई ऑफ द ईयर 2024 चुना है। उन्हें आगामी 27 फरवरी को स्टूडेंट यूनियन मेमोरियल सेंटर ग्रैंड बॉलरूम में आयोजित अवार्ड समारोह में सम्मानित किया जाएगा।  

एरिजोना यूनिवर्सिटी की 1989 और 1994 बैच की छात्रा रहीं डॉ. मिश्रा ने अपने करियर इनोवेटिव तरीकों से स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच बढ़ाने के लिए समर्पित किया है।  

इस वक्त वह अमेजन हेल्थ सर्विसेज की चीफ मेडिकल ऑफिसर हैं और अमेजन फार्मेसी, अमेजन क्लिनिक और वन मेडिकल जैसी पहलों से रोगियों की देखभाल को बेहतर बनाने के प्रयासों में जुटी हैं। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य सस्ती एवं उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना है।  

डॉ. मिश्रा को अमेरिका और सिंगापुर में प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल चिकित्सक के रूप में दो दशक से अधिक का अनुभव है। उन्होंने ऐसे देखभाल मॉडल विकसित किए हैं, जो मरीजों और डॉक्टरों दोनों के लिए फायदेमंद हैं। 

अमेजन में शामिल होने से पहले सुनीता मिश्रा अमेजन केयर के मेडिकल ग्रुप का नेतृत्व कर चुकी हैं। उन्होंने प्रोविडेंस में उपाध्यक्ष (उपभोक्ता नवाचार) और एक्सप्रेस केयर के सीईओ जैसे प्रमुख नेतृत्व पदों पर भी कार्य किया है।

डॉ. मिश्रा ने एरिजोना यूनिवर्सिटी से स्नातक और मेडिकल डिग्री प्राप्त की है। इसके बाद वाशिंगटन यूनिवर्सिटी में क्लिनिकल ट्रेनिंग पूरी की और उसके बाद पेन्सिलवेनिया यूनिवर्सिटी के व्हार्टन स्कूल से एमबीए की डिग्री हासिल की।  

एरिजोना यूनिवर्सिटी फाउंडेशन की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (अलुम्नी एंगेजमेंट एंड प्रॉस्पेक्ट डेवलपमेंट) जोनेल वोल्ड ने कहा कि हम सभी अलुम्नी ऑफ द ईयर अवार्ड विजेताओं को उनके मूल्यों, समर्पण और जुनून के लिए बधाई देते हैं और यूनिवर्सिटी का उत्कृष्ट प्रतिनिधि बने रहने के लिए आभार व्यक्त करते हैं। 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related