l मैरीलैंड में एशियन बिज़नेस की धमक, अरुणा मिलर ने किया सम्मेलन का उद्घाटन

ADVERTISEMENTs

मैरीलैंड में एशियन बिज़नेस की धमक, अरुणा मिलर ने किया सम्मेलन का उद्घाटन

इस सम्मेलन में राज्यभर के उद्योग जगत के दिग्गजों, उद्यमियों और अधिकारियों ने भाग लिया और AAPI व्यवसायों के सामने आने वाली चुनौतियों, संभावनाओं और संसाधनों पर चर्चा की।

अरुणा मिलर /

2025 मैरीलैंड एशियन अमेरिकन बिज़नेस कॉन्फ्रेंस में आज लेफ्टिनेंट गवर्नर अरुणा के. मिलर ने कारोबारियों और नीति-निर्माताओं के साथ मिलकर एशियन अमेरिकन और पैसिफिक आइलैंडर (AAPI) समुदाय के व्यापारिक योगदान को सराहा। इस सम्मेलन में राज्यभर के उद्योग जगत के दिग्गजों, उद्यमियों और अधिकारियों ने भाग लिया और AAPI व्यवसायों के सामने आने वाली चुनौतियों, संभावनाओं और संसाधनों पर चर्चा की।

गवर्नर वेस मूर और मिलर प्रशासन द्वारा अब तक तीन अरब डॉलर से अधिक की सहायता अल्पसंख्यक, महिला, दिग्गज और छोटे व्यवसायों को दी जा चुकी है, जिससे मैरीलैंड अमेरिका में माइनॉरिटी-ओन बिज़नेस के लिए नंबर 1 राज्य बन गया है।

यह भी पढ़ें-  अमेरिका में ट्रांसनेशनल रेप्रेशन बिल से बढ़ी चिंता, हिंदू संगठनों का विरोध

अरुणा मिलर ने कहा, “AAPI उद्यमी मैरीलैंड की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं—वे न सिर्फ रोजगार सृजन कर रहे हैं, बल्कि हर सेक्टर में नवाचार को भी बढ़ावा दे रहे हैं।” सम्मेलन में राज्य के कई विभागों के प्रतिनिधि शामिल हुए, जिनमें कॉमर्स, ट्रांसपोर्टेशन, हायर एजुकेशन, जनरल सर्विसेज, हाउसिंग और कम्युनिटी डेवेलपमेंट शामिल थे। 

मैरीलैंड उच्च शिक्षा आयोग के सचिव डॉ. संजय राय ने कहा, “हमारे संस्थान छात्रों को उद्यमशीलता की सोच से लैस कर रहे हैं, जिससे AAPI समुदाय की सफलता की कहानी और भी मजबूत होगी।” वहीं, जनरल सर्विसेज सचिव आतिफ चौधरी ने कहा, “राज्य की नई नीतियां AAPI व्यवसायों को सरकारी ठेकों में पहले से कहीं ज्यादा भागीदारी का मौका देंगी।”

लेबर विभाग की सचिव पोर्टिया वू ने कहा,  “AAPI व्यवसाय न केवल हमारे समुदायों को सशक्त बना रहे हैं, बल्कि मैरीलैंड की आर्थिक प्रगति की दिशा भी तय कर रहे हैं।”

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related