ADVERTISEMENTs

एशियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के सम्मेलन में एआई व साइबर सिक्योरिटी पर गंभीर चर्चा

'एआई का इस्तेमाल और साइबर लैंडस्केप की सुरक्षा' विषयक इस सम्मेलन में दुनिया भर से उद्योग जगह के लीडर्स, विशेषज्ञ और कारोबारी शामिल हुए।

न्यूयॉर्क में आयोजित सम्मेलन में उपस्थित गेस्ट एवं आयोजकगण। / Image Provided

एशियन इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (एआईसीसी) की तरफ से हाल ही में एआई और साइबर सुरक्षा समिट का आयोजन किया गया। टाइम्स स्क्वायर स्थित पैरामाउंट मुख्यालय में आयोजित समिट में न्यूयॉर्क के डब्ल्यूबीईसी मेट्रो का सहयोग रहा। 

'एआई का इस्तेमाल और साइबर लैंडस्केप की सुरक्षा' विषयक इस सम्मेलन में दुनिया भर से उद्योग जगह के लीडर्स, विशेषज्ञ और कारोबारी शामिल हुए। न्यूयॉर्क मेयर कार्यालय में व्यापार, निवेश एवं नवाचार मामलों के डिप्टी कमिश्नर दिलीप चौहान और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री की पत्नी व एक्सिस बैंक इंडिया की वाइस प्रेसिडेंट अमृता फडणवीस भी इस अवसर पर मौजूद रहे।



दिलीप चौहान और अमृता फडणवीस ने एक फायरसाइड चैट में भी हिस्सा लिया। इस दौरान न्यूयॉर्क शहर पर एआई के प्रभाव व साइबर सुरक्षा के अलावा भारत के ग्रामीण इलाकों में महिलाओं के स्वामित्व वाले व्यवसायों की साइबर सुरक्षा के साथ भारत की आर्थिक तरक्की पर चर्चा की गई। 

दिलीप चौहान ने न्यूयॉर्क में साइबर सिक्योरिटी पर निवेश और 2023 में एआई सलाहकार समिति की स्थापना पर बात की। अमृता ने भारत में छोटे एवं महिलाओं के स्वामित्व वाले व्यवसायों को एआई के जरिए सुरक्षित करने पर जोर दिया। इस वार्ता का संचालन सिटी के सप्लाई चेन डेवलपमेंट के ग्लोबल हेड जेवेट हाइन्स ने किया। 

साइबर सुरक्षा पर पैनल चर्चा में एंजेला डिंगल, भावेश पटेल, डेविड वाइल्ड, स्टीवन जोन्स और जोशुआ मूसा शामिल हुए। संचालन चार्लेन विकर्स ने किया। कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर पैनल चर्चा में एविनोब रॉय, जेनिफर ओक्स, जॉर्डन मोरो, टोन्या एडमंड्स ने सहभागिता की। संचालन ब्रिस्टल मायर्स के सीनियर डायरेक्टर ब्रुक डिटो ने किया। 

एआईसीसी की उपाध्यक्ष कोमल डांगी और एआईसीसी के अध्यक्ष राजीव कृष्ण। / Image provided

एआईसीसी के अध्यक्ष राजीव कृष्ण का कहना था कि सम्मेलन को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया एआई व साइबर सुरक्षा के महत्व और एआईसीसी व डब्ल्यूबीईसी मेट्रो एनवाई जैसे समूहों के बीच सहयोग की ताकत को दर्शाती है। 

इवेंट की को-चेयर और एआईसीसी की उपाध्यक्ष कोमल डांगी ने कहा कि हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में छोटे व्यवसायिक समुदायों को सशक्त बनाने के लिए इसी तरह के अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related