ADVERTISEMENTs

ASU और राजलक्ष्मी इंजीनियरिंग कॉलेज ने हाथ मिलाया, भारतीय छात्रों को मिलेगा फायदा

एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी (ASU) और राजलक्ष्मी इंजीनियरिंग कॉलेज (REC) की साझेदारी से भारतीय छात्रों को इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस और बिजनेस मैनेजमेंट में ग्लोबल स्तर पर उच्च शिक्षा के नए अवसर मिलेंगे।

इस साझेदारी के तहत REC, ASU-Cintana एलायंस का हिस्सा बनेगा। यह एक दुनियाभर का यूनिवर्सिटीज का नेटवर्क है।  / ASU News

अमेरिका की एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी (ASU) ने भारतीय छात्रों के लिए शैक्षणिक अवसरों का विस्तार करने के लिए भारत के राजलक्ष्मी इंजीनियरिंग कॉलेज (REC) के साथ साझेदारी की घोषणा की है। इस नए पार्टनरशिप का मकसद इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस और बिजनेस मैनेजमेंट में नए अंडरग्रेजुएट और मास्टर्स के कोर्सेज शुरू करना है। इससे भारतीय छात्रों को दुनियाभर में पढ़ाई के बेहतरीन मौके मिलेंगे। उनका ग्लोबल एजुकेशन का रास्ता और आसान हो जाएगा। 

इस साझेदारी के तहत REC, ASU-Cintana एलायंस का हिस्सा बनेगा। यह एक दुनियाभर का यूनिवर्सिटीज का नेटवर्क है। इसमें यूरोप, एशिया, मिडिल ईस्ट और लैटिन अमेरिका के कॉलेज और यूनिवर्सिटीज शामिल हैं। इस पार्टनरशिप से REC को ASU के ढेर सारे एकेडेमिक रिसोर्सेज और रिसर्च के कामों का फायदा मिलेगा। साथ ही, ASU की इंटरनेशनल पहचान भी और मजबूत होगी।

पंजाब न्यूज एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक ASU के प्रेसिडेंट माइकल एम. क्राउ ने कहा, 'चूंकि भारत से सबसे ज्यादा इंटरनेशनल स्टूडेंट्स हमारे यहां आते हैं, इसलिए REC के साथ ये पार्टनरशिप हमारे मकसद को और मजबूत करेगी। हमारा मकसद है बेहतरीन एजुकेशन सबको मिले और स्टूडेंट्स को वो स्किल्स मिलें जिनसे वो दुनियाभर में कामयाब हो सकें।'

राजलक्ष्मी इंस्टीट्यूशन्स के वाइस चेयरमैन अभय मेघनाथन ने इस पार्टनरशिप को REC के लिए एक बहुत जरूरी कदम बताया है। इससे उनके कोर्सेज की रेंज बढ़ेगी। उन्होंने कहा, 'ये साझेदारी REC के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। ASU के साथ मिलकर हम स्टूडेंट्स को ऐसे मौके देंगे जिससे उनकी जिंदगी बदल जाए। ये मौके बेहतरीन पढ़ाई और प्रैक्टिकल ज्ञान को एक साथ जोड़ेंगे। नए कोर्सेज में REC की मजबूत अकादमिक नींव और ASU की दुनियाभर में मशहूर एक्सपर्टाइज का मिश्रण होगा।'

ये पार्टनरशिप ASU की इस सोच को दिखाती है कि वो दुनियाभर में पढ़ाई के मौके बढ़ाना चाहती है। इसके साथ ही भारतीय स्टूडेंट्स को उनके अकादमिक और प्रोफेशनल सपनों को पूरा करने में मदद करना चाहती है।

 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related