ADVERTISEMENTs

कैलिफोर्निया के प्रसिद्ध हिंदू मंदिर पर हमला, घटना की भारत ने की निंदा

कैलिफोर्निया स्थित स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। इस पर भारत सरकार ने घटना की कड़ी निंदा की है।

कैलिफोर्निया स्थित स्वामी नारायण मंदिर / wikipedia

अमेरिका में हिंदू समुदाय के धार्मिक स्थलों को निशाना बनाए जाने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में कैलिफोर्निया के सैन बर्नार्डिनो काउंटी के चिनो हिल्स में स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर को अज्ञात लोगों ने भारत विरोधी ग्राफिटी से विकृत कर दिया। इस घटना ने हिंदू समुदाय में गहरी नाराजगी पैदा कर दी है। भारत सरकार की तरफ से भी कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है।

भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "हमने कैलिफोर्निया के चिनो हिल्स में एक हिंदू मंदिर में की गई तोड़फोड़ की घटनाओं की रिपोर्ट देखी है। हम ऐसे घृणित कृत्यों की कड़े से कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। हम स्थानीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों से अनुरोध करते हैं कि वे इस कृत्य के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें और साथ ही पूजा स्थलों की उचित सुरक्षा सुनिश्चित करें।"

हिंदू समुदाय ने किया कड़ा विरोध
बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था ने इस कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह हिंदू समुदाय को डराने और उनकी धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने की कोशिश है। BAPS के पब्लिक अफेयर्स विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "चिनो हिल्स, कैलिफोर्निया में मंदिर की बेअदबी की घटना सामने आई है। हम नफरत के खिलाफ मजबूती से खड़े हैं और इसे कभी भी हमारे समाज में जगह नहीं लेने देंगे।"

यह भी पढ़ेंः CoHNA ने पुलिस संग हिंदू मंदिरों की सुरक्षा को लेकर टाउन हॉल का किया आयोजन

FBI से जांच की मांग
अमेरिका में हिंदू समुदाय के अधिकारों के लिए काम करने वाले संगठन हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन (HAF) ने इस घटना को हिंदू-विरोधी नफरत करार दिया और FBI (फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन) से इसकी तत्काल जांच की मांग की।

HAF ने अपने बयान में कहा, "हम अमेरिकी सरकार से आग्रह करते हैं कि वे इस घटना की गहन जांच करें। यह हिंदू धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने की बढ़ती घटनाओं की एक और कड़ी है।" नॉर्थ अमेरिका के हिंदुओं के लिए काम करने वाले संगठन (CoHNA) ने भी इस घटना पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह कोई पहली घटना नहीं है, बल्कि पिछले कुछ वर्षों में कई हिंदू मंदिरों को इसी तरह निशाना बनाया गया है।

CoHNA ने सोशल मीडिया पर लिखा, "एक और हिंदू मंदिर पर हमला - इस बार चिनो हिल्स में स्थित प्रसिद्ध BAPS मंदिर को निशाना बनाया गया। यह बेहद दुखद है कि मीडिया और अकादमिक जगत अब भी हिंदू-विरोधी नफरत को नकारते हैं और हिंदूफोबिया (Hinduphobia) को एक काल्पनिक अवधारणा बताते हैं।"

पिछले कुछ वर्षों में हिंदू मंदिरों पर बढ़ते हमले
यह पहली बार नहीं है जब अमेरिका में किसी हिंदू मंदिर को निशाना बनाया गया है। पिछले कुछ वर्षों में 10 से अधिक मंदिरों को या तो अपवित्र किया गया है या फिर लूटपाट का शिकार बनाया गया है।

सितंबर 2023: कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो में स्थित BAPS मंदिर पर अपशब्दों से भरी ग्राफिटी लिखी गई, जिसमें "हिंदू वापस जाओ!" जैसे नारे शामिल थे।
सितंबर 2023: सैक्रामेंटो की घटना से 10 दिन पहले, न्यूयॉर्क के मेलविल में स्थित BAPS मंदिर पर भी नफरत भरे संदेश लिखे गए थे।
2019: केंटकी, टेक्सास और मिशिगन में हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ और चोरी की घटनाएं सामने आई थीं।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related