आगामी ऑस्ट्रेलिया-भारत टेस्ट क्रिकेट सीरीज के मद्देनजर टूरिज्म ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय पर्यटकों को लुभाने के लिए नया कैंपेन लॉन्च किया है।
Howzat for a Holiday? नाम का यह कैंपेन 22 नवंबर को पर्थ में पहले टेस्ट से पहले भारत में शुरू होगा और पूरी सीरीज के दौरान जारी रहेगा। इस दौरान एमसीजी, केप ट्रिब्यूलेशन, कंगारू आइलैंड, रॉटनेस्ट द्वीप और सिडनी के पाम बीच जैसे टॉप ऑस्ट्रेलियाई पर्यटक स्थलों का प्रचार किया जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया के व्यापार एवं पर्यटन मंत्री डॉन फैरेल ने कहा कि भारत से लाखों लोग टेस्ट सीरीज देखते हैं। ऐसे में हमारे पास दर्शकों को यह दिखाने का अवसर है कि छुट्टी मनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया में क्या खास है।
उन्होंने कहा कि भारतीय यात्री पहले से ही रिकॉर्ड संख्या में ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में यह संख्या और भी बढ़ेगी। यह हमारे पर्यटन उद्योग के लिए अच्छी खबर है।
इस कैंपेन में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस टूरिज्म ऑस्ट्रेलिया के ब्रांड एंबेसडर रूबी द कंगारू के साथ नजर आएंगे। इस दौरान भारतीय दर्शकों के लिए खासतौर से किए गए डिज़ाइन टीवी विज्ञापन, बिलबोर्ड, प्रिंट विज्ञापन और साइनेज प्रदर्शित किए जाएंगे। सरकार का लक्ष्य इस कैंपेन के जरिए 50 मिलियन से अधिक भारतीयों तक पहुंच बनाना है।
पैट कमिंस ने कहा कि मैं टूरिज्म ऑस्ट्रेलिया के नए अभियान का हिस्सा बनने पर काफी उत्साहित हूं। यह कैंपेन भारतीयों को हमारे देश आने के लिए आमंत्रित करता है। हमारे यहां घूमने लायक बहुत सी चीजें हैं। मेरा मानना है कि भारतीयों को यह सब बहुत पसंद आएगा।
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय पर्यटकों की संख्या कोरोना महामारी से पहले के स्तर से भी आगे निकल चुकी है। टूरिज्म रिसर्च ऑस्ट्रेलिया का अनुमान है कि 2028 तक ये आंकड़े दोगुना हो सकते हैं।
टूरिज्म ऑस्ट्रेलिया के एमडी फिलिपा हैरिसन ने कहा कि भारत 140 करोड़ से अधिक लोगों की आबादी वाला देश है। बहुत से भारतीय विदेश यात्रा करना चाहते हैं। ऐसे में हमारे लिए भारतीय पर्यटन बाजार में अच्छी संभावनाएं हैं। हम आगामी टेस्ट सीरीज को टीवी दर्शकों के बीच अपने देश के प्रचार का अवसर मानते हैं।
#Howzat for a holiday? ️
— Philip Green OAM (@AusHCIndia) November 21, 2024
As the #BorderGavaskarTrophy kicks off, @TourismAus's latest campaign invites travellers to explore ’s iconic destinations-beyond the cricket grounds. Join @patcummins30 & Ruby the Kangarooin discovering the best of !
️ https://t.co/sSX1jm74wa pic.twitter.com/rxnAHaI0kX
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login