ADVERTISEMENTs

अविनंदन मुखर्जी बने जॉर्जिया सदर्न यूनिवर्सिटी के प्रोवोस्ट, पूरा करेंगे ये मिशन

जॉर्जिया सदर्न यूनिवर्सिटी से पहले अविनंदन 2022 से मार्शल यूनिवर्सिटी में प्रोवोस्ट और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के रूप में सेवाएं दे रहे थे।

अविनंदन मुखर्जी एक अनुभवी मार्केटिंग प्रोफेसर हैं। / courtesy image

जॉर्जिया सदर्न यूनिवर्सिटी ने भारतीय मूल के अविनंदन मुखर्जी को नया प्रोवोस्ट और एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट (एकेडमिक अफेयर्स) नियुक्त किया है।  

अविनंदन मुखर्जी एक अनुभवी मार्केटिंग प्रोफेसर हैं। उन्होंने अमेरिका, ब्रिटेन, सिंगापुर और भारत के कई शैक्षिक संस्थानों में सेवाएं दी हैं। उन्हें 16 साल से अधिक का लीडरशिप अनुभव है। 

ये भी देखें - सैन डिएगो में इनोवेशन अवॉर्ड, चांसलर खोसला की अगुवाई में स्टार्टअप्स सम्मानित

जॉर्जिया सदर्न यूनिवर्सिटी से पहले वह 2022 से मार्शल यूनिवर्सिटी में प्रोवोस्ट और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के रूप में सेवाएं दे रहे थे। उन्होंने क्लेटन स्टेट यूनिवर्सिटी और मार्शल यूनिवर्सिटी के बिजनेस कॉलेज में डीन की भूमिका भी निभाई है।  

जॉर्जिया सदर्न यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट काइल मारेरो ने कहा कि अकादमिक लीडरशिप में अविनंदन मुखर्जी का व्यापक अनुभव, ग्लोबल नजरिया और रिसर्च व इनोवेशन के प्रति समर्पण उन्हें इस उच्च पद के लिए उपयुक्त बनाता है। उनका विजन जॉर्जिया सदर्न के मूल्यों से पूरी तरह मेल खाते हैं।

काइल ने आगे कहा कि अविनंदन की लीडरशिप से यूनिवर्सिटी को करियर रेडी स्टूडेंट्स तैयार करने, क्षेत्र के आर्थिक विकास को बढ़ावा देने और पब्लिक इम्पैक्ट रिसर्च को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। 

अविनंदन मुखर्जी ने कहा कि जॉर्जिया सदर्न यूनिवर्सिटी में प्रोवोस्ट और एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट की जिम्मेदारी संभालना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। इस चुनौतीपूर्ण दौर में इस भूमिका को लेकर मैं उत्साहित हूं।  

मुखर्जी ने कहा कि इस वक्त हायर एजुकेशन के क्षेत्र में लगातार बदलाव हो रहे हैं। ऐसे में इनोवेशन, लचीलापन और आगे की सोच जरूरी है। मैं यूनिवर्सिटी के सभी पक्षकारों के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार हूं।  

अविनंदन मुखर्जी की शैक्षणिक योग्यता  के बारे में बताएं तो उन्होंने IIM अहमदाबाद से मार्केटिंग में पीएचडी की है। उससे पहले जादवपुर यूनिवर्सिटी  से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीएससी की है। उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी और AASCU  से लीडरशिप प्रोग्राम भी किए हैं।  
 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related