एक्सिस बैंक के NRI ग्राहक अब ‘Open by Axis Bank’ (मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन) के जरिए गुजरात स्थित गिफ्ट सिटी में अमेरिकी डॉलर एफडी खोल सकते हैं। वे किसी भी समय, कहीं से भी बिना किसी दिक्कत के एफडी खाता खोलने के अलावा अपनी एफडी को डिजिटल रूप से रोक भी कर सकते हैं।
दरअसल, एक्सिस बैंक ने मंगलवार को गुजरात के गिफ्ट सिटी स्थित आईएफएससी बैंकिंग यूनिट (IBU) में NRI ग्राहकों के लिए डिजिटल अमेरिकी डॉलर फिक्स डिपॉजिट (एफडी) शुरू करने की घोषणा की है। बैंक की ओर से जारी एक बयान में कहा कि इसके साथ एक्सिस बैंक गिफ्ट सिटी डिपॉजिट के लिए डिजिटल जर्नी की पेशकश करने वाला पहला बैंक बन गया है।
बयान के अनुसार, एक्सिस बैंक आकर्षक ब्याज दरों के साथ एनआरआई को सर्वोत्तम निवेश अवसरों में से एक प्रदान करता है। बताया गया है कि यह पेशकश एनआरआई ग्राहकों के लिए यूएस डॉलर फिक्स्ड डिपॉजिट को सुरक्षित करने की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करती है। उन्हें एंड-टू-एंड डिजिटल पेपरलेस समाधान प्रदान करती है। जिससे फिजिकल वेरिफिकेशन की जरूरत खत्म हो जाती है।
इसके अलावा किसी भी समय, कहीं से भी एफडी खाता शुरू करने की सुविधा के अलावा NRI ग्राहक डिजिटल रूप से अपनी एफडी की निगरानी और मैनेज कर सकते हैं। बैंक की तरफ से बताया गया है कि आकर्षक ब्याज दरों के साथ एक्सिस बैंक एनआरआई को निवेश के लिए बेहतर अवसर प्रदान कर रहा है।
बैंक के अनुसार यूएस डॉलर फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम सात दिनों से लेकर दस वर्षों तक के निवेश की एक सुविधा प्रदान करती है। इसके अलावा ग्राहक एक्सिस बैंक मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से अपनी एफडी को पहले भी बंद करने का अनुरोध कर सकते हैं, जिससे निवेश पर उनका नियंत्रण और सुविधा बढ़ जाती है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login