नेटफ्लिक्स की चीफ कंटेंट ऑफिसर बेला बजारिया को द रैप (The Wrap) की 'चेंजमेकर्स 2024' की प्रतिष्ठित लिस्ट में जगह मिली है। इस पांचवें एडिशन में उन्हें एकमात्र भारतीय-अमेरिकी महिला के रूप में सम्मानित किया गया है। इस लिस्ट में 51 ऐसी महिलाओं को जगह दी गई है जिन्होंने पिछले एक साल में इंडस्ट्रीज को नया रूप दिया, बदलाव को प्रेरित किया और नई राहें बनाईं। 2023 में बेला को फोर्ब्स की 'दुनिया की 100 सबसे ताकतवर महिलाएं' की सूची में जगह मिली थी। इस लिस्ट में अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भी शामिल थीं।
53 साल की उम्र में बजारिया एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सबसे बड़े कंटेंट बजट में से एक को संभालती हैं। वो 50 भाषाओं में ग्लोबल प्रोग्रामिंग के लिए 17 बिलियन डॉलर के काफी बड़े बजट की देखरेख करती हैं। उनके काम में लगभग 500 फिल्मों और ओरिजिनल सीरीज की सालाना रिलीज की देखरेख भी शामिल है, जिनका प्रोडक्शन 27 देशों में होता है।
द रैप ने उनके योगदान का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने 21वीं सदी में टेलीविजन को नया रूप देने में अहम भूमिका निभाई है और उनका प्रभाव 'अद्भुत' है। उनके नेतृत्व में, नेटफ्लिक्स ने कई बेहतरीन हिट सीरीज दी हैं। इनमें स्क्विड गेम, ब्रिजर्टन और वेडनसडे शामिल है। सिर्फ 2024 में ही, प्लेटफॉर्म को बेबी रीनडियर, रिप्ले, और ब्लू आई समुराई जैसी कामयाब सीरीज के लिए 24 एमी अवॉर्ड मिल चुके हैं।
लंदन में जन्मीं बजारिया बचपन में ही अमेरिका आ गई थीं। हॉलीवुड में उनका सफर 1996 में शुरू हुआ जब स्टूडियो को खत लिखने के बाद उन्हें CBS में असिस्टेंट की नौकरी मिली। वे तेजी से तरक्की करती हुई फिल्मों और मिनीसीरीज की वाइस प्रेसिडेंट बनीं। बाद में वे यूनिवर्सल टेलीविजन गईं और वहां स्टूडियो की पहली अश्वेत महिला प्रमुख बनीं। 2016 में नेटफ्लिक्स में अनस्क्रिप्टेड कंटेंट और लाइसेंसिंग की हेड के रूप में ज्वाइन करने के बाद, 2023 में उन्हें अपना मौजूदा पद मिला। इससे उनकी इंडस्ट्री की सबसे प्रभावशाली हस्तियों में से एक के रूप में स्थिति और मजबूत हुई।
हालांकि नेटफ्लिक्स के सब्सक्राइबर बढ़ने की गति धीमी हुई है, लेकिन 2024 की तीसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 15 प्रतिशत बढ़कर 9.8 बिलियन डॉलर हो गया है। इसमें बजारिया के रणनीतिक निर्णयों की इसमें अहम भूमिका रही है। रेबेल रिज और मॉन्स्टर्स: द लाइल एंड एरिक मेनेंडेज स्टोरी जैसी दर्शकों की पसंदीदा फिल्मों ने रिलीज के थोड़े ही समय बाद 1.7 बिलियन से अधिक व्यूइंग मिनट्स हासिल किए।
नौ साल की उम्र में प्रवासी होकर आने से लेकर एक ताकतवर मीडिया एग्जीक्यूटिव बनने तक का बजारिया का सफर मौके और महत्वाकांक्षा की ताकत को दर्शाता है। द रैप ने उनके प्रभाव को संक्षेप में कहा: 'उनके विजन ने 21वीं सदी में टेलीविजन के अनुभव को नया रूप देने में अहम भूमिका निभाई है।'
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login