ADVERTISEMENTs

बाल्टीमोर में अप्रवासी मामलों का मेयर कार्यालय अब स्थायी, लागू हुआ कानून

2014 में स्थापित एमआईएमए का उद्देश्य बाल्टीमोर में सामुदायिक भलाई, आर्थिक विकास एवं अप्रवासी समुदायों के एकीकरण को बढ़ावा देना है।

MIMA को स्थायी रूप देने वाले विधेयक पर दस्तखत के बाद मेयर होचुल और अन्य अधिकारी। / Image - Mayor Baltomore.gov/ website)

बाल्टीमोर में अप्रवासी मामलों के मेयर कार्यालय (MIMA) को अब स्थायी रूप दे दिया गया है। मेयर ब्रैंडन एम. स्कॉट ने सिटी काउंसिल के सदस्यों के साथ इससे संबंधित सिटी काउंसिल बिल 23-0438 पर दस्तखत कर दिए हैं। इसी के साथ यह कानून बन गया है। 

2014 में स्थापित एमआईएमए का उद्देश्य बाल्टीमोर में सामुदायिक भलाई, आर्थिक विकास एवं अप्रवासी समुदायों के एकीकरण को बढ़ावा देना है। MIMA तकनीकी सहायता, अप्रवासी सहायता, नागरिक सहभागिता, सूचना, संसाधन और वकालत केंद्र के रूप में सेवाएं देता रहा है। 

2021 में अमेरिकन इमिग्रेशन काउंसिल और न्यू अमेरिकन इकोनॉमी की तरफ से बाल्टीमोर शहर को इमिग्रेशन इंटीग्रेशन मामले में देश में पांचवें स्थान पर रखा गया था। 2019 में वेलकमिंग अमेरिका के गहन ऑडिट के बाद बाल्टीमोर सिटी को सर्टिफाइड वेलकमिंग का राष्ट्रीय दर्जा दिया गया था। 

MIMA पर दस्तखत के बाद मेयर स्कॉट ने कहा कि एक दशक से एमआईएमए हमारी अप्रवासी आबादी को मुश्किल वक्त में आवश्यक जानकारी, सहायता प्रदान करता रहा है। आज इस विधेयक पर दस्तखत से हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि बाल्टीमोर के आप्रवासियों और हमारे शहर को बिना भेदभाव एमआईएमए का लाभ मिलता रहे। 

इस प्रस्ताव के पेश करने वाली 14वें जिले से काउंसिल वुमन ओडेट रामोस ने एमआईएमए को स्थायी बनाने पर खुशी जताते हुए कहा कि हम अपने निवासियों को एक बार फिर से आश्वस्त करते हैं कि बाल्टीमोर शहर आपके स्वागत के लिए तैयार है। 

रामोस ने कहा कि हमारे यहां हिस्पैनिक/लैटिन समुदाय सबसे तेजी से बढ़ती आबादी में से एक है। मुझे उनका प्रतिनिधित्व करने पर गर्व है। हम यह सुनिश्चित करते रहेंगे कि हमारे आप्रवासी यहां बाल्टीमोर में खूब फलें-फूलें।

एमआईएमए की निदेशक कैटालिना रोड्रिग्ज ने कहा कि आज एक मील का पत्थर कायम हुआ है। यह सुनिश्चित करता है कि मिशन एमआईएमए आने वाले वर्षों तक कायम रहेगा। हालांकि इसकी सफलता हम सभी पर निर्भर करेगी। हमें सतर्क और सक्रिय रहना होगा कि  एमआईएमए स्थानीय सरकार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बना रहे।

2010 से 2021 तक बाल्टीमोर की विदेश में जन्मे लोगों की आबादी में 4,571 से अधिक की वृद्धि हुई है, जो अब शहर की कुल आबादी का 8 प्रतिशत हैं। यह इस नए कानून के महत्व को दर्शाता है।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related