अमेरिका में कर्ज लेकर पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स को राष्ट्रपति जो बाइडन ने बड़ी राहत दी है। उन्होंने अमेरिका के 35,000 सरकारी कर्मचारियों का स्टूडेंट लोन माफ कर दिया है।
बाइडेन ने स्टूडेंट लोन माफी कार्यक्रम का विस्तार करते हुए एक बयान में कहा है कि इसके तहत 1.2 अरब डॉलर (करीब एक हजार करोड़ रुपये) के लोन माफ किए जाएंगे। इस तरह अब तक कुल 47.6 लाख लोगों को विभिन्न ऋण माफी योजना का लाभ मिल चुका है।
बाइडेन सरकार के इस फैसले से लोन लेने वाले हर शख्स को लगभग 35,000 डॉलर का फायदा होगा। इनमें शिक्षक, नर्स, पुलिस अधिकारी और फर्स्ट रेस्पॉन्डर्स शामिल हैं।
Today, my Administration is canceling student debt for 35,000 public service workers through Public Service Loan Forgiveness.
— President Biden (@POTUS) July 18, 2024
Now 4.76 million folks have benefitted from our various debt relief actions, each receiving an average of over $35,000 in cancellation.
That matters.
सरकार के इस कदम को आगामी राष्ट्रपति चुनाव में बाइडेन की छवि सुधारने की कवायद माना जा रहा है, जो पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट में अपने निराशाजनक प्रदर्शन को लेकर सवालों में हैं। बाइडेन की बढ़ती उम्र को लेकर भी उन पर चुनावी रेस से हटने का दवाब बढ़ रहा है।
स्टूडेंट लोन माफी योजना की घोषणा भी मिल्वौकी में रिपब्लिकन पार्टी के नेशनल कन्वेंशन के अंतिम दिन की गई है, जहां डोनाल्ड ट्रम्प को आगामी नवंबर में होने वाले चुनाव के लिए औपचारिक रूप से उम्मीदवार घोषित किया गया।
इधर, राष्ट्रपति बाइडन ने वादा किया है कि वह उच्च शिक्षा की लागत घटाने के लिए काम करते रहेंगे, चाहे रिपब्लिकन पार्टी के निर्वाचित पदाधिकारी कितनी ही बार रोकने की कोशिश करें।
बाइडेन ने इस साल की शुरुआत में युवा मतदाताओं को लुभाने के लिए लाखों अमेरिकियों के छात्र ऋण कम करने की योजना पेश की थी। यह घोषणा रूढ़िवादी प्रभुत्व वाले अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट द्वारा पिछले साल डेमोक्रेट पार्टी के कई सौ अरब डॉलर के लोन माफ करने के पुराने प्रस्ताव को खारिज करने के बाद सामने आई थी।
पिछले महीने बाइडेन सरकार ने 160,000 लोगों द्वारा बकाया लोन रद्द किए थे। पिछले वर्ष उन्होंने 150,000 लोगों के लिए स्टूडेंट लोन में राहत की घोषणा की थी।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login