बायोकॉन ग्रुप की चेयरपर्सन किरण मजूमदार शॉ को भारत के बायोसाइंस सेक्टर में अग्रणी भूमिका के लिए प्रतिष्ठित जमशेदजी टाटा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। ये पुरस्कार उन्हें बेंगलुरु में इंडियन सोसाइटी फॉर क्वालिटी (ISQ) के वार्षिक सम्मेलन में प्रदान किया गया।
ग्लोबल बायोफार्मा कंपनी बायोकॉन की प्रमुख किरण मजूमदार वैश्विक मान्यता प्राप्त बायोटेक लीडर हैं। उनके अभूतपूर्व कार्यों से हेल्थकेयर सेक्टर में बड़े बदलाव आए हैं। डायबीटीज, कैंसर और कई ऑटोइम्यून बीमारियों का इलाज काफी सुलभ हुआ है।
यह पुरस्कार ऐसे लीडर्स के योगदान को मान्यता प्रदान करता है जिन्होंने गुणवत्ता और इनोवेशन में असाधारण प्रतिबद्धता दिखाते हुए भारतीय समाज में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
किरण मजूमदार ने पुरस्कार के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं आईएसक्यू द्वारा स्थापित जमशेदजी टाटा पुरस्कार को स्वीकार करते हुए बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं। यह पुरस्कार मेरे लिए बहुत ही खास है क्योंकि इसका नाम भारत के महानतम दूरदर्शी लोगों में से एक के नाम पर है।
उन्होंने आगे कहा कि जमशेदजी टाटा ऐसी शख्सियत थे, जिनकी उत्कृष्टता, नवाचार और राष्ट्र निर्माण की विरासत हम सभी को प्रेरित करती है। सामाजिक बदलाव लाने के लिए उन्हें उद्योग की ताकत में भरोसा था। मेरा भी कुछ ऐसा ही मानना है।
किरण को भारत के पद्म श्री और पद्म भूषण, ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया और फ्रेंच लीजन ऑफ ऑनर जैसे कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। किरण ने 1975 में मेलबर्न विश्वविद्यालय के बैलरेट कॉलेज से माल्टिंग और ब्रूइंग में पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा किया है।
किरण शॉ फोर्ब्स की 'दुनिया की सेल्फ मेड अरबपति महिलाओं' की सूची में एकमात्र भारतीय हैं। उन्हें फियर बायोटेक की बायोफार्मा क्षेत्र के दुनिया के 25 सबसे प्रभावशाली लोग और फोर्ब्स की 'विश्व की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाएं' और फॉर्च्यून की 'एशिया-प्रशांत में शीर्ष 25 सबसे शक्तिशाली महिलाएं' लिस्ट में भी जगह मिल चुकी है।
किरण को साइंटिफिक अमेरिकन की 'वर्ल्डव्यू 100 लिस्ट' और फॉरेन पॉलिसी की '100 लीडिंग ग्लोबल थिंकर्स' में मान्यता प्रदान की जा चुकी है। वह 2015 के बाद से लगातार मेडिसिन मेकर पावर लिस्ट के टॉप 10 में हैं। उन्हें 2018 में 'बिजनेस कैप्टन' कैटिगरी में नंबर वन स्थान भी हासिल हो चुका है।
बायोकॉन के अलावा उन्होंने यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल के ग्लोबल बोर्ड में वाइस प्रेसिडेंट के रूप में भी कार्य किया है। हाल ही में मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कॉर्पोरेशन (एमआईटी) कॉर्पोरेशन के ट्रस्टी बोर्ड में उन्हें चुना गया था।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login