भारत में अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर एवं आईटी डेवलपमेंट सेंटर बनाने के लिए डिजिटल सर्विसेज में ग्लोबल लीडर टाटा टेक्नोलॉजीज और बीएमडब्ल्यू ग्रुप ने हाथ मिलाया है। दोनों कंपनियों का ये जॉइंट वेंचर मुख्य रूप से बेंगलुरू और पुणे से काम करेगा जबकि चेन्नई ऑफिस का फोकस बिजनेस आईटी सॉल्यूशंस प्रदान करने पर होगा।
#pressrelease - We're thrilled to announce that we've signed an agreement with the @BMWGroup to form a joint venture for establishing an #automotive software and IT hub in #Pune, #Bengaluru, & #Chennai, #India
— Tata Technologies (@TataTech_News) April 2, 2024
More https://t.co/XvgQG25sX5#bmwgroup #tatatech #Innovation pic.twitter.com/OK9QJsU7pl
दोनों नामी कंपनियों के बीच ये भागीदारी इंजीनियर्स इन इंडिया फॉर द वर्ल्ड की अवधारणा से प्रेरित है। इसमें टाटा टेक्नोलॉजीज की प्रतिभाओं और डिजिटल इंजीनियरिंग विशेषज्ञता की मदद से दुनिया के आईटी हब में बीएमडब्ल्यू समूह की सॉफ्टवेयर क्षमताओं को बढ़ावा दिया जाएगा।
इस संयुक्त उद्यम का फोकस रणनीतिक सॉफ्टवेयर विकास पर होगा जिसमें सॉफ्टवेयर डिफाइंड व्हीकल्स (एसडीवी) के लिए समाधान पेश करने के अलावा ऑटोमेटेड ड्राइविंग, इंफोटेनमेंट और डिजिटल सेवाओं पर जोर रहेगा। इसके अलावा आईटी बिजनेस, प्रोडक्ट डेवलपमेंट, प्रोडक्शन और सेल्स की प्रक्रिया को स्वचालित बनाने और डिजिटल रूप देने का भी काम किया जाएगा।
शुरुआत में इस संयुक्त उद्यम में टाटा टेक्नोलॉजीज के 100 प्रशिक्षित पेशेवरों को लगाया जाएगा जो सॉफ्टवेयर प्रोजेक्टों में तत्काल योगदान सुनिश्चित करेंगे। समय के साथ संयुक्त उद्यम में वर्कफोर्स का विस्तार किया जाएगा। आने वाले वर्षों में कर्मचारियों की संख्या एक हजार तक पहुंचने का अनुमान है।
इस वेंचर पर टाटा टेक्नोलॉजीज के सीईओ व एमडी वारेन हैरिस ने कहा कि बीएमडब्ल्यू ग्रुप के साथ ये साझेदारी दुनिया भर के ग्राहकों को ऑटोमोटिव सॉफ्टवेयर एवं डिजिटल इंजीनियरिंग में टॉप क्लास समाधान प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को दिखाती है।
उन्होंने कहा कि हमारा विजन इंजीनियरिंग से दुनिया को बेहतर बनाना है। इसी उद्देश्य से हम न सिर्फ प्रीमियम उत्पाद तैयार करने में बीएमडब्लू ग्रुप का सहयोग करेंगे बल्कि उनके ग्राहकों को बेहतरीन डिजिटल अनुभव प्रदान करने और आईटी बिजनेस के डिजिटल कायाकल्प में भी मदद करेंगे।
बीएमडब्ल्यू ग्रुप के सीआईओ और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अलेक्जेंडर बुरेश ने कहा कि हमारे ग्रुप के लिए इंटरनेशनल डेवलपमेंट ऑपरेशंस का विस्तार काफी अच्छा रहा है। मुझे खुशी है कि हमें टाटा टेक के जैसा एक मूल्यवान टेक्नोलोजी पार्टनर मिला है। उसके सहयोग से हमें भारत में अपना विस्तार करने में मदद मिलेगी।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login