बॉलिवुड फिल्म 'लापता लेडीज' 97वें अकादमी पुरस्कारों में भारत की आधिकारिक एंट्री होगी। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (एफएफआई) ने सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी में लापता लेडीज को भेजने की घोषणा की है।
किरण राव की इस व्यंग्यात्मक कॉमेडी ड्रामा को 'एनिमल', 'सैम बहादुर' और 'आर्टिकल 370' जैसे 29 दावेदारों में से चुना गया। जियो स्टूडियोज और किंडलिंग पिक्चर्स के सहयोग से आमिर खान प्रोडक्शंस द्वारा बनाई गई 'लापता लेडीज' फिल्म एक ऐसे युवक की हास्य और व्यावहारिक कहानी है जिसकी दुल्हन गलती से दूसरे के साथ बदल जाती है।
यह फिल्म लैंगिक भेदभाव और पितृसत्तात्मक समाज की जटिलताओं पर प्रकाश डालती है। मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई और इस वक्त नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध इस फिल्म में स्पर्श श्रीवास्तव, प्रतिभा रांता, नितांशी गोयल, छाया कदम और रवि किशन ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं।
— Aamir Khan Productions (@AKPPL_Official) September 23, 2024
आमिर खान प्रोडक्शंस ने एक बयान में लापता लेडीज को ऑस्कर में भारत की तरफ से भेजे जाने के लिए एफएफआई का आभार जताया। आगे कहा कि हम दर्शकों, मीडिया और फिल्म बिरादरी के प्यार और समर्थन के लिए भी बहुत आभारी हैं।
साल 2011 में आई फिल्म 'धोबी घाट' से आलोचनात्मक प्रशंसा हासिल करने वाली निर्देशक किरण राव ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि हमारी फिल्म 'लापता लेडीज' को अकादमी पुरस्कारों में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुना गया है। यह पहचान मेरी पूरी टीम की मेहनत का प्रमाण है जिनके समर्पण और जुनून ने इस कहानी को जीवंत किया। मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म दुनिया भर के दर्शकों को भी पसंद आएगी।
'लापता लेडीज़' का प्रीमियर 2023 में टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुआ था। पितृसत्ता समाज पर तीखे व्यंग्य के लिए इसकी काफी तारीफ की गई थी।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login