ADVERTISEMENTs

फिल्मों से संन्यास लेने वाले थे एक्टर आमिर खान, इस शख्स की 'धमकी' के बाद बदला फैसला

ऑस्कर में नामित अपनी फिल्म लापता लेडीज के प्रमोशन के लिए अमेरिका आए आमिर खान ने बताया कि उनके संन्यास लेने का फैसला सुनकर उनका परिवार भौंचक्का रह गया था।

आमिर खान और किरण राव ऑस्कर में नामित अपनी फिल्म लापता लेडीज के प्रमोशन के लिए अमेरिका आए थे। / Team WISE

भारत में बॉलिवुड के सबसे ज्यादा कमाने वाले एक्टर्स में से एक आमिर खान ने खुलासा किया है कि कोरोना काल के दौरान उन्होंने फिल्मों से संन्यास लेने का फैसला कर लिया था, लेकिन एक शख्स की वजह से उन्होंने अपना फैसला बदल लिया। 

ऑस्कर में नामित अपनी फिल्म लापता लेडीज के प्रमोशन के लिए अमेरिका आए आमिर खान ने बताया कि संन्यास का निर्णय सुनने के बाद उनका परिवार हैरान रह गया था। उसके बाद उनकी पत्नी किरण राव ने उन्हें हौसला दिया और उन्होंने फिल्मी सफर जारी रखने का फैसला किया। 

बता दें कि लापता लेडीज को ऑस्कर की विदेशी भाषा श्रेणी में नॉमिनेट किया गया है। यह फिल्म आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव ने मिलकर बनाई है। यह फिल्म मुख्य रूप से ट्रेन में आपस में बदल गईं दो महिलाओं के  बहाने भारत के पितृसत्तात्मक समाज और भ्रष्टाचार पर चोट करती है। 

आमिर खान ने एक इंटरव्यू में अपने संन्यास के फैसले के बारे में बताया कि मुझे लग रहा था कि मैंने अपने रिश्तों को पर्याप्त समय या बैंडविड्थ नहीं दिया है। उसकी वजह से मैं खुद को दोषी मानने लगा था। मैं थोड़ा टूट सा गया था। उसके बाद किरण राव के शब्दों ने मुझे अपना मन बदलने के लिए प्रेरित किया।

आमिर ने कहा कि किरण राव ने मुझसे साफ कह दिया था कि अगर आप फिल्में छोड़ रहे हैं तो आप सब कुछ छोड़ रहे हैं। आप हमें भी छोड़ रहे हैं। यह सुनकर मैं इससे हैरान रह गया था लेकिन मुझे खुशी है कि मैंने अपना मन बदल लिया और मैं वापस आ गया।

आमिर खान भारत के बॉलिवुड में पिछले करीब 30 वर्षों से राज कर रही खान तिकड़ी में से एक हैं। आमिर खान, शाहरुख खान और सलमान खान एक तरह बॉलिवुड की जान हैं। आमिर आखिरी बार 2022 में लाल सिंह चड्ढा फिल्म में नजर आए थे, जो कि फॉरेस्ट गम्प फिल्म का हिंदी रीमेक है। 
 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related