अमेरिका के ब्राइटन शहर ने सोमवार को उस समय इतिहास रच डाला जब विक्रम विल्खू ने शहर के पहले भारतीय-अमेरिकी आपराधिक न्यायाधीश के रूप में पद की शपथ ली। ब्राइटन टाउन कोर्ट के न्यायाधीश विक्रम विल्खू अमेरिका में भारतीय अप्रवासियों के घर जन्मे एक डेमोक्रेट हैं। शपथ ग्रहण समारोह में विल्खू के साथ पूरा परिवार मौजूद रहा। शपथ ग्रहण के बाद विल्खू ने अपने पिता को विशेष तौर पर धन्यवाद दिया।
Congratulations to Judge-Elect Vikram Singh Vilkhu of Brighton, NY, for his recent election victory! Judge-Elect Vilkhu is "the first Sikh [judge] elected in New York State’s history.”
— Sikh Coalition (@sikh_coalition) December 12, 2023
Read the full press statement here: https://t.co/PAs6UpPc1J pic.twitter.com/w9r8Lil5im
विल्खू ने कहा कि जब मेरे पिता अमेरिका आए थे तब लोग उनका नाम भी ठीक से नहीं ले पाते थे। जब मेरे पिता अमेरिका आये तो उन्हे कोई नहीं जानता था। उनपर किसी का ध्यान नहीं जाता था। मगर अब उनका नाम पहली कतार में है। वह दो सीनेटर्स और कंट्री एग्जीक्यूटिव के अलावा कई गणमान्य लोगों के साथ यहां बैठे हैं। यह मेरे लिए इस देश में एक यादगार पल है।
पिछले महीने ही ब्राइटन के पास न्यूयॉर्क राज्य के 250 साल के इतिहास में पहले भारतीय-अमेरिकी आपराधिक न्यायाधीश को चुनने का अवसर था। चुने जाने के बाद विल्खू ने कहा कि शायद दुनिया में कहीं और यह सपना संभव नहीं है, लेकिन यह यहां संभव है। यह ब्राइटन में संभव है।
voteforvik.org के अनुसार विक का जन्म और पालन-पोषण अपस्टेट-न्यूयॉर्क में हुआ। उनके माता-पिता ने उन्हें यह सिखाया कि शिक्षा, कड़ी मेहनत, ईमानदारी और निस्वार्थ सेवा के माध्यम से वह अपने परिवार को गौरवान्वित कर सकते हैं और सफल हो सकते हैं। विक हिंदी और अंग्रेजी बोलते हैं और अक्सर अपने परिवार के लिए दो दुनियाओं और अपने घर के बाहर की बड़ी अमेरिकी दुनिया के बीच एक सेतु की तरह दिखलाई पड़ते हैं।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login