ADVERTISEMENTs

भारतीय छात्रों को यूके में पोस्ट ग्रेजुएट पढ़ाई के लिए मिलेगी स्कॉलरशिप, जानें आवेदन प्रक्रिया

ब्रिटिश काउंसिल ने GREAT स्कॉलरशिप 2025 लॉन्च की है, जिससे भारतीय छात्रों को यूके की टॉप यूनिवर्सिटियों में एक साल के लिए पोस्ट-ग्रेजुएट पढ़ाई का मौका मिलेगा। भारतीय छात्र 26 टॉप यूके यूनिवर्सिटीज में इस स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

ब्रिटिश काउंसिल ने GREAT स्कॉलरशिप 2025 शुरू की है। / Pexels

ब्रिटिश काउंसिल ने GREAT स्कॉलरशिप 2025 शुरू की है। इस स्कॉलरशिप से भारतीय छात्रों को यूके में हायर स्टडीज (पोस्ट ग्रेजुएट) करने का मौका मिलेगा। 

ये स्कॉलरशिप प्रोग्राम ब्रिटिश सरकार के GREAT ब्रिटेन कैंपेन के साथ मिलकर चलाया जा रहा है। इसमें भारत के छात्रों को स्कॉलरशिप मिलेगी। ये स्टूडेंट्स 2025-26 अकेडमिक ईयर में यूके के टॉप यूनिवर्सिटीज में एक साल के पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज कर सकेंगे। हर स्कॉलरशिप की कम से कम कीमत 10,240 डॉलर (10,000 पाउंड) है, जो विभिन्न अध्ययन क्षेत्रों में ट्यूशन फीस को कवर करती है।

भारतीय छात्र 26 टॉप यूके यूनिवर्सिटीज में इस स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इनमें एस्टन यूनिवर्सिटी, ब्रुनेल यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन, क्रैनफील्ड यूनिवर्सिटी, सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन, यूनिवर्सिटी ऑफ एडिनबर्ग और यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर जैसी यूनिवर्सिटीज शामिल हैं। इन सारी यूनिवर्सिटीज की लिस्ट ब्रिटिश काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

आवेदकों को ये शर्तें पूरी करनी होंगी :

  • भारतीय नागरिक और निवासी होना चाहिए।
  • ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए और जिस फील्ड में पढ़ाई करनी है उसमें दिलचस्पी और जुनून होना चाहिए।
  • जिस यूके इंस्टिट्यूशन में एडमिशन लेना है, उसके इंग्लिश लैंग्वेज रिक्वायरमेंट्स को पूरा करना होगा।
  • अकादमिक और पर्सनल डेवलपमेंट के जरिए यूके से जुड़ने की इच्छा होनी चाहिए।
  • यूके में दूसरे GREAT स्कॉलर्स के साथ नेटवर्किंग इवेंट्स में हिस्सा लेने को तैयार रहना होगा, ताकि अपने अनुभव और विचार शेयर किए जा सकें।
  • GREAT स्कॉलरशिप के एंबेसडर के तौर पर काम करने को तैयार रहना होगा और ब्रिटिश काउंसिल और अपने हायर एजुकेशन इंस्टिट्यूशन के साथ संपर्क बनाए रखना होगा।
  • पूर्व छात्रों के तौर पर, आने वाले आवेदकों के साथ अपने अनुभव साझा करने के लिए तैयार रहना होगा।

ये प्रक्रिया पूरी करनी होगी : 

  • यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और स्कॉलरशिप सेक्शन ढूंढें।
  • हर यूनिवर्सिटी के स्कॉलरशिप पेज पर दिए गए निर्देशों के मुताबिक, अलग-अलग स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करें।
  • ध्यान रहे कि हर संस्थान की आवेदन की आखिरी तारीख अलग-अलग है। उम्मीदवारों को अपनी चुनिंदा यूनिवर्सिटी के पेज पर दी गई खास तारीखों को देख लेना चाहिए।
  • चुने गए छात्रों को उनके आवेदन के नतीजे यूनिवर्सिटी सीधे बताएंगी।
  • यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने पर, चुने गए उम्मीदवारों को स्कॉलरशिप की रकम दी जाएगी।

इस स्कॉलरशिप का मकसद प्रतिभाशाली भारतीय छात्रों को यूके में वर्ल्ड-क्लास एजुकेशन पाने में मदद करना और दोनों देशों के बीच अकादमिक और कल्चरल संबंधों को और मजबूत बनाना है। अधिक जानकारी के लिए, जैसे पात्रता, हिस्सा लेने वाली यूनिवर्सिटीज और आवेदन की आखिरी तारीखें, इच्छुक उम्मीदवार ब्रिटिश काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related