ADVERTISEMENTs

स्वास्थ्य क्षेत्र में दिया अमूल्य योगदान, इस भारतवंशी को कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी देगा प्रतिष्ठित सम्मान

ज्ञानदेव का स्वास्थ्य सेवा में विशिष्ट करियर रहा है। वह 2000 से 2012 तक एआरएमसी में चिकित्सा निदेशक भी रहे हैं।

ज्ञानदेव फिलहाल कोल्टन में एरोहेड रीजनल मेडिकल सेंटर में सर्जरी विभाग के चेयरमैन हैं। / Image - CSU San Bernardino

भारतीय मूल के अमेरिकी सर्जन अप्पाननागरी 'देव' ज्ञानदेव को कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी, सैन बर्नार्डिनो (CSUSB) की तरफ से विशिष्ट पूर्व छात्र पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

हर साल एलुमनी हॉल ऑफ फेम अवार्ड्स के तहत संस्थान के पूर्व छात्रों की पेशेवर उपलब्धियों और सामुदायिक सेवा को मान्यता प्रदान की जाती है। 2001 में यहां से एमबीए करने वाले ज्ञानदेव को 25 अप्रैल 2025 को विश्वविद्यालय के एलुमनी हॉल ऑफ फेम कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।

ज्ञानदेव फिलहाल कोल्टन में एरोहेड रीजनल मेडिकल सेंटर (एआरएमसी) में सर्जरी विभाग के चेयरमैन हैं। वह कैल मेड फिजिशियंस एंड सर्जन के संस्थापक अध्यक्ष भी हैं। वह वैस्कुलर, जनरल और ट्रॉमा सर्जरी के कुशल डॉक्टर हैं। 

ज्ञानदेव का स्वास्थ्य सेवा में विशिष्ट करियर रहा है। वह 2000 से 2012 तक एआरएमसी में चिकित्सा निदेशक रहे। 2008 से 2009 तक कैलिफोर्निया मेडिकल एसोसिएशन (सीएमए) के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया। पिछले 150 वर्षों में सैन बर्नार्डिनो काउंटी के केवल तीन चिकित्सकों को यह सम्मान मिला है। 

चिकित्सा क्षेत्र में अमूल्य योगदान के लिए ज्ञानदेव को अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन फाउंडेशन के एक्सीलेंस इन मेडिसिन अवार्ड और मेडिकल बोर्ड ऑफ कैलिफोर्निया के फिजिशियन ऑफ द ईयर अवार्ड सहित तमाम पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। 

CSUSB के प्रेसिडेंट टॉमस डी. मोरालेस ने ज्ञानदेव की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी उपलब्धियां कैंपस कम्युनिटी को प्रेरित करती हैं और विश्वविद्यालय की विरासत को आगे बढ़ाती हैं। 'हॉल ऑफ फेम उत्सव ऐसे ही असाधारण लोगों के सम्मान का अनूठा अवसर है।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related