ADVERTISEMENTs

कनाडा की वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने दिया इस्तीफा, जस्टिन ट्रूडो सरकार को लगाई लताड़

फ्रीलैंड ने कनाडा के वित्त मंत्री पद से इस्तीफा तब दिया है, जब अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प कनाडा को टैरिफ लगाने की धमकी दे चुके हैं।

कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो और क्रिस्टिया फ्रीलैंड / X/Twitter

कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो सरकार पर एक नया संकट आ गया है। सरकार में वित्त मंत्री और डिप्टी प्रधानमंत्री का पद संभाल रहीं क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस्तीफे से पहले सोशल मीडिया पर ट्रूडो सरकार की तीखी आलोचना की। उन्होंने यह भी कहा कि ट्रूडो ने मुझे इस्तीफा देने के लिए कहा था और कैबिनेट में दूसरा पद देने की पेशकश की। हालांकि ईमानदारी दिखाते हुए मैंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

यहां यह गौर करने वाली बात है कि जस्टिन ट्रूडो और फ्रीलैंड कभी करीबी सहयोगी माने जाते थे। हाल के कुछ दिनों में दोनों के बीच अस्थायी कर और अतिरिक्त व्यय को लेकर बहस भी हुई थी। लोकल मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि ट्रूडो और फ्रीलैंड के बीच कुछ समय से रिश्ते तनावपूर्ण थे, और ट्रूडो ने बाकायदा उन्हें पद से इस्तीफा तक देने के लिए कह दिया था।

फ्रीलैंड ने वित्त मंत्री पद से इस्तीफा तब दिया है, जब अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प कनाडा को टैरिफ लगाने की धमकी दे चुके हैं। ट्रम्प का मेक्सिको और कनाडा पर टैरिफ लगाने का प्रस्ताव क्षेत्रीय रोजगार बाजार के लिए खतरा तथा आर्थिक अनिश्चितता पैदा कर सकता है।

ट्रूडो सरकार में उप प्रधानमंत्री का भी दायित्व संभालने वालीं फ्रीलैंड ने कहा कि प्रधानमंत्री ट्रूडो ने उनसे वित्त मंत्री पद छोड़ने और मंत्रिमंडल में कोई दूसरी भूमिका लेने के लिए कहा था। फ्रीलैंड ने अपने त्यागपत्र में कहा कि ऐसी स्थिति में उन्होंने मंत्रिमंडल छोड़ने का ही ईमानदार और व्यावहारिक रास्ता अपनाना बेहतर समझा।

कनाडा में हाल के समय में ट्रूडो सरकार की लोकप्रियता में लगातार गिरावट आई है। ऐसे में ट्रूडो सरकार की सबसे ताकतवर मंत्री फ्रीलैंड के इस्तीफे को तगड़ा झटका माना जा रहा है।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related