कनाडा के साथ राजनयिक विवाद और अब ब्रैम्पटन में हिंदू मंदिर महासभा में खालिस्तानी समर्थकों द्वारा की गई मारपीट और हिंसा के बाद पहली बार भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी का बयान आया है। पीएम मोदी ने हिंदू मंदिर पर हुए हमले की कड़े शब्दों में निंदा की और कहा कि ऐसे कृत्य भारत के संकल्प कमजोर नहीं करने वाले हैं। इससे पहले भारतीय विदेश मंत्रालय ने मामले में कनाडाई सरकार से उचित और जल्द कार्रवाई की मांग की।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर हमले पर सोशल मीडिया में लिखा कि वे इस प्रकरण की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। उन्होंने यह उम्मीद भी जताई कि कनाडा सरकार न्याय सुनिश्चित करेगी और कानून का शासन बनाए रखेगी।
दरअसल, रविवार को खालिस्तानी झंडे लिए प्रदर्शनकारियों की कनाडा में ब्रैम्पटन के हिंदू सभा मंदिर में लोगों के साथ झड़प हो गई थी, जिसके बाद ओटावा में भारतीय उच्चायोग ने एक कड़ा बयान जारी कर ‘भारत विरोधी’ तत्वों द्वारा किए गए हमले की निंदा की। भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "मैं कनाडा में हिंदू मंदिर पर जानबूझकर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हमारे राजनयिकों को डराने के कायरतापूर्ण प्रयास भी उतने ही भयावह हैं।" उन्होंने आगे कहा, "हिंसा के ऐसे कृत्य भारत के संकल्प को कभी कमजोर नहीं करेंगे। हम उम्मीद करते हैं कि कनाडा सरकार न्याय सुनिश्चित करेगी और कानून का शासन बनाए रखेगी।"
केनैडियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन’ की रिपोर्ट के अनुसार, पील क्षेत्रीय पुलिस ने रविवार को बताया कि ब्रैम्पटन के एक मंदिर के बाहर विरोध प्रदर्शन हुआ था और सोशल मीडिया पर प्रसारित घटना के कुछ अपुष्ट वीडियो में प्रदर्शनकारी खालिस्तान के समर्थन में बैनर पकड़े नजर आए। रिपोर्ट में कहा गया कि वीडियो में लोग एक-दूसरे पर घूंसे बरसाते और एक-दूसरे पर डंडों से हमला करते नजर आए। यह घटना हिंदू सभा मंदिर के आसपास के मैदान में होती प्रतीत हो रही है।
इससे पहले, विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारत कनाडा में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर ‘बेहद चिंतित’ है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘हम ओंटारियो के ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में कल चरमपंथियों और अलगाववादियों द्वारा की गई हिंसा की निंदा करते हैं।’’
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login