ADVERTISEMENTs

कनाडा का स्थायी निवासी बनना होगा महंगा, 13 फीसदी तक बढ़ेगी आवेदन फीस

कनाडा में इमिग्रेशन सेवाओं की फीस में 2020 से लगातार वृद्धि हो रही है। हालांकि इसके बावजूद कनाडा की आव्रजन सेवाओं की फीस अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और यूके जैसे देशों के मुकाबले कम ही हैं।  

कनाडा में इमिग्रेशन आवेदन के लिए फीस में 12 से 13% तक की वृद्धि की गई है। / साभार सोशल मीडिया

कनाडा में परमानेंट रेजिडेंसी के लिए आवेदन करना महंगा होने जा रहा है। कनाडा के आव्रजन, शरणार्थी एवं नागरिकता विभाग (IRCC) ने सभी तरह के स्थायी निवास आवेदनों के लिए शुल्क में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। यह बढ़ोतरी 30 अप्रैल से प्रभावी होगी। 

कनाडा में इमिग्रेशन सेवाओं की फीस में 2020 से लगातार वृद्धि हो रही है। ऐसा महंगाई दर और अन्य देशों की इमिग्रेशन सेवाओं को देखते हुए किया जा रहा है। हालांकि इस वृद्धि के बावजूद कनाडा की आव्रजन सेवाओं की फीस अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और यूके जैसे देशों के मुकाबले कम ही हैं।  

IRCC हर दो साल में फीस की समीक्षा करता है। इससे पहले अप्रैल 2022 में फीस में 2% की वृद्धि हुई थी। लेकिन इस बार 12 से 13% तक की बढ़ोतरी की जा रही है। 

मुख्य आवेदकों और उनके पति या पत्नी या सामान्य कानून भागीदारों के लिए राइट टु परमानेंट रेजिडेंस फीस को 515 डॉलर से बढ़ाकर 575 डॉलर किया गया है। 

फेडरल स्किल्ड वर्कर्स, प्रोविंशियल नॉमिनी प्रोग्राम में मुख्य आवेदक और उनके जीवनसाथी के लिए फीस 850 से बढ़कर 950 डॉलर हो गई है। आश्रित बच्चे के लिए अब 230 के बजाय 260 डॉलर चुकाने होंगे।

लिव-इन केयरगिवर प्रोग्राम एंड केयरगिवर्स पायलट (होम चाइल्ड प्रोवाइडर पायलट और होम सपोर्ट वर्कर पायलट) प्रोग्राम में मुख्य आवेदक और उसके जीवनसाथी के लिए अब फीस 570 डॉलर से बढ़ाकर 635 डॉलर कर दी गई है। आश्रित बच्चे के लिए यह 155 से बढ़कर 175 $ हो गई है। 

बिजनेस (फेडरल एवं क्यूबेक) प्रोग्राम में प्रमुख आवेदक के लिए फीस 1,625 के बजाय 1,810 डॉलर लगेगी। पति या पत्नी के लिए 850 के बजाय 950 डॉलर और आश्रित बच्चे के लिए 230 के बजाय 260 डॉलर फीस होगी। 

फैमिली रीयूनियन (पति-पत्नी, साथी व बच्चे और माता-पिता व दादा-दादी; और अन्य रिश्तेदार) के लिए स्पॉन्सरशिप फीस 75 डॉलर नहीं बल्कि 85 डॉलर होगी। 

प्रायोजित मुख्य आवेदक के लिए $490 से $545 तक, प्रायोजित बच्चे के लिए (22 वर्ष से कम उम्र के प्रमुख आवेदक और पति/साथी नहीं) के लिए 75 के बजाय 85$, जीवनसाथी के लिए $570 से $635 तक और आश्रित बच्चे के लिए $155 से $175 तक होगा।

प्रोटेक्टेड पर्सन के लिए मुख्य आवेदक की फीस $570 से बढ़ाकर $635 कर दी गई है। पति या पत्नी के लिए $570 के बजाय $635 तक और आश्रित बच्चे के लिए $155 से $175 की गई है। 

मानवीय और अनुकंपा /सार्वजनिक नीति (Humanitarian and compassionate consideration/Public policy) श्रेणी में मुख्य आवेदक के लिए फीस $570 से बढ़कर $635 हो गई है। वहीं जीवनसाथी के लिए $570 से $635 तक और आश्रित बच्चे के लिए साथ $155 से $175 कर दी गई है। 

परमिट धारक श्रेणी में मुख्य आवेदक को अब 335 डॉलर से बजाय 375 डॉलर की फीस चुकानी होगी। 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related