ADVERTISEMENTs

अमृत कौर आकरे संभालेंगी शिकागो में समान रोजगार आयोग की कमान

शिकागो जिले में ईईओसी के अधिकार क्षेत्र में इलिनोइस, विस्कॉन्सिन, मिनेसोटा, आयोवा, नॉर्थ व साउथ डकोटा और विस्कॉन्सिन आते हैं। इन जगहों पर भेदभाव रहित रोजगार, प्रशासनिक नियमों पर अमल और एजेंसियों के साथ मुकदमों जैसे मामले इसी के जिम्मे हैं।

ईईओसी ने अमृत कौर आकरे को शिकागो जिले का निदेशक नियुक्त किया है। / eeoc.gov

समान रोजगार अवसर आयोग (Equal Employment Opportunity Commission - EEOC) ने अमृत कौर आकरे को अपने शिकागो जिले का निदेशक नियुक्त किया है। आकरे ने अपनी नियुक्ति पर आभार जताते हुए रोजगार में भेदभाव मिटाने का संकल्प व्यक्त किया है। 

शिकागो जिले में ईईओसी के अधिकार क्षेत्र में इलिनोइस, विस्कॉन्सिन, मिनेसोटा, आयोवा, नॉर्थ व साउथ डकोटा और विस्कॉन्सिन आते हैं। इन जगहों पर भेदभाव रहित रोजगार, प्रशासनिक नियमों पर अमल और एजेंसियों के साथ मुकदमों जैसे मामले इसी के जिम्मे हैं। शिकागो में ईईओसी के क्षेत्रीय कार्यालय मिल्वाउकी और मिनियापोलिस में हैं। 

अमृत कौर आकरे अभी तक सिख कोएलिशन में लीगल डायरेक्टर की जिम्मेदारी संभाल रही थीं। इस भूमिका में उनके पास अमेरिकियों के नागरिक अधिकारों की रक्षा करने, सामुदायिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और सामुदायिक जुड़ाव कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने के मकसद से विधायी एवं नीतिगत योजनाओं की देखरेख का जिम्मा था। 

ईईओसी अध्यक्ष चार्लोट ए बरोज़ ने आकरे की नियुक्ति पर कहा कि उनके पास समस्याओं के रचनात्मक समाधान की क्षमता और मैनेजमेंट का व्यापक अनुभव है। साथ ही नागरिक अधिकारों के प्रति उनकी गहरी प्रतिबद्धता रही है। 

आकरे ने अपनी नियुक्ति पर कहा कि ईईओसी और सभी के लिए समान रोजगार के अवसरों को आगे बढ़ाने के उसके मिशन का मैं सम्मान करती हूं। मैं शिकागो जिले का निदेशक नियुक्त किए जाने के लिए उनकी आभारी हूं। मैं प्रभावशाली परिवर्तन लाने और रोजगार में गैरकानूनी भेदभाव से निपटने के लिए समर्पित सदस्यों के साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हूं।

अमृत कौर आकरे अमेरिकन बार एसोसिएशन में धार्मिक स्वतंत्रता मामलों पर नेतृत्व समिति की सदस्य हैं। इसके साथ ही शिकागो में दक्षिण एशियाई बार एसोसिएशन (एसएबीए) और इलिनोइस के एसीएलयू के निदेशक मंडल की भी सदस्य हैं। 

उन्हें 2022 में SABA उत्तरी अमेरिका से पब्लिक इंटरेस्ट अचीवमेंट अवार्ड, 2023 व 2021 में SABA शिकागो से पब्लिक इंटरेस्ट वकील अवार्ड और 2017 में शिकागो के एशियाई अमेरिकी गठबंधन से सामुदायिक सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। 

अमृत कौर आकरे शिकागो काउंसिल ऑन ग्लोबल अफेयर्स के लिए इमर्जिंग लीडर्स फेलो भी रही हैं। अप्लाइड साइंस व टेक्नोलोजी इंजीनियरिंग और अंग्रेजी साहित्य में उन्होंने जॉर्ज वाशिंगटन विश्वविद्यालय से दोहरी स्नातक डिग्री हासिल ली है। इसके बाद उन्होंने इलिनोइस विश्वविद्यालय के शिकागो लॉ स्कूल से ज्यूरिस डॉक्टर (जेडी) की उपाधि प्राप्त की है। 
 

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video