ADVERTISEMENTs

क्रिसमस से पहले आकर्षक उपहार और डिस्काउंट के साथ दुकानों में भीड़, जमकर हो रही खरीददारी

क्रिसमस से पहले ही खरीददारी शुरू हो गई है। बुक स्टोर में कई युवा किताबों की खरीददारी करते नजर आए। बच्चे कॉमिक किताबों को पाकर काफी खुश थे।

क्रिसमस से पहले खरीददारी / Keplers

क्रिसमस का त्योहार आने वाला है और इससे पहले ही अमेरिका के कई शहरों में इसे लेकर रौनक दिखाई देने लगी है। कैलिफ़ोर्निया के कई परिवार स्कीइंग के लिए ताहो या हवाई के समुद्र तटों की ओर जाने लगे हैं। स्कूलों की छुट्टियां शुरू होने वाली है। कई कंपनियां अपने कर्मचारियों को छुट्टियों पर भेज रहे हैं। कहीं दुकानों पर आकर्षक ऑफर्स के साथ बिक्री चल रही है तो कहीं गिफ्ट लेने के लिए दुकानों पर लंबी-लंबी कतारें लगी हैं।

शहर में 69 साल पुराने किताबों की दुकान पर बिक्री तेज़ हो गई। दुकान के मालिक ने लोगों को बीते 8 दिसंबर को 10 प्रतिशत छूट और साइडर ड्रिंक के साथ गिफ्ट रेपिंग में किताबें बेची। इतना ही ग्राहकों को कुकीज़ और चॉकलेट भरे हुए उपहार भी दिए गए। कतार में गे 68 साल के एक बुजुर्ग ने कहा, “मेरी पत्नी और मेरे पास उन किताबों की एक सूची है जो हम चाहते हैं। हम उनके लिए खरीदारी कर रहे हैं।

Keplers / बुक स्टोर पर उपहार

स्टोर में कई युवा किताबों की खरीददारी करते नजर आए। बच्चे कॉमिक किताबों को पाकर काफी खुश थे। एक महिल ने बताया कि उनके बच्चे किताब खरीदने के लिए केपलर गए। वे अमेरिकी लेखक, एनिमेटर और बच्चों के पसंदीदा अभिनेता मो विलेम्स की एक किताब चाहते थे। वो अपनी पसंदीदा किताब पाकर काफी खुश थे।

एक परिवार जो स्टैनफोर्ड में बास्केटबॉल खेल के लिए गया था, चॉकलेट खरीददारी के लिए मॉल में आया। सांता क्लारा में अपने बेटे से मिलने गई राजस्थान की एक महिला ने अपने 10 महीने के पोते को झुलाया। ये सिर्फ एक बानगी भर है। बता दें कि आगामी 25 दिसंबर को दुनियाभर में क्रिसमस मनाया जाएगा। यह दिन ईसाइयों के भगवान यीशू मसीह के जन्म की खुशी में मनाया जाता है।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related