ADVERTISEMENTs

Citigroup ने हरीश रमण को एशिया और ऑस्ट्रेलिया के लिए ECM का प्रमुख बनाया

हरीश रमण अब उदय फर्नांडो की जगह लेंगे, जो हांगकांग में छह साल Citigroup में काम करने के बाद सिंगापुर जा रहे हैं। रमण इसके साथ ही एशिया के लिए इक्विटी कैपिटल मार्केट्स सिंडिकेट प्रमुख के अपने मौजूदा पद पर बने रहेंगे।

टोरंटो, ओंटारियो, कनाडा में 19 अक्टूबर, 2017 को हुए SIBOS बैंकिंग और वित्तीय सम्मेलन में Citigroup का लोगो । / Reuters//Chris Helgren

Citigroup ने हरीश रमण को एशिया (उत्तर और दक्षिण) और ऑस्ट्रेलिया के लिए इक्विटी कैपिटल मार्केट्स (ECM) कारोबार के संचालन, शुरुआत और समाधान का नया प्रमुख नियुक्त किया है। रॉयटर्स को 9 दिसंबर को मिले एक मेमो के मुताबिक, रमण इसके साथ ही एशिया के लिए इक्विटी कैपिटल मार्केट्स सिंडिकेट प्रमुख के अपने मौजूदा पद पर बने रहेंगे।

वह उदय फर्नांडो की जगह लेंगे, जो हांगकांग में छह साल Citigroup में काम करने के बाद सिंगापुर जा रहे हैं। उनका परिवार उनके साथ सिंगापुर शिफ्ट हो रहा है। मेमो में बताया गया है कि रमण 2011 से Citigroup में हैं और इससे पहले UBS में एशिया इक्विटी-लिंक्ड ओरिजिनेशन के प्रमुख थे। 

वहीं, केनेथ चाउ Citigroup में एशिया (उत्तर और दक्षिण) और ऑस्ट्रेलिया के लिए ECM ओरिजिनेशन और प्रोडक्ट्स के प्रमुख बने रहेंगे। Citigroup के एक प्रवक्ता ने मेमो की जानकारी की पुष्टि की है।

 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related