कई ऐसे एशियाई अमेरिकी हैं, जो न्यूयॉर्क सिटी और राज्य में अपनी अमिट छाप छोड़ रहे हैं और राज्य की नीतियों, उद्योगों व समुदायों को गहराई से प्रभावित कर रहे हैं। इन प्रभावशाली लोगों के योगदान को मान्यता देते हुए सिटी एंड स्टेट न्यूयॉर्क ने अपनी "पावर ऑफ डायवर्सिटी: एशियन 100" लिस्ट में जगह दी है। इनमें 25 भारतीय-अमेरिकी भी हैं। आइए बताते हैं कि ये कौन हैं-
मीरा जोशीः न्यूयॉर्क शहर की डिप्टी मेयर (ऑपरेशंस) हैं। मीरा क्रॉस ब्रोंक्स एक्सप्रेसवे और ब्रुकलिन-क्वींस एक्सप्रेसवे जैसी कई अहम परिवहन एवं बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की अगुआई कर रही हैं।
रोहित टी. अग्रवालः एनवाईसी पर्यावरण संरक्षण विभाग के आयुक्त रोहित जलवायु प्रभावों के खिलाफ शहर को तैयार करने में जुटे हैं। वे PlaNYC सस्टेनेबिलिटी इनिशिएटिव पर काम कर रहे हैं।
अश्विन वासनः एनवाईसी के स्वास्थ्य आयुक्त अश्विन "HealthyNYC" अभियान का नेतृत्व करते हैं। इसका उद्देश्य स्वास्थ्य से जुडी चिंताओं का समाधान करके न्यूयॉर्क वासियों का जीवनकाल बढ़ाना है।
केविन थॉमसः न्यूयॉर्क सीनेट के लिए चुने गए पहले भारतीय अमेरिकी हैं और उपभोक्ता संरक्षण समिति के अध्यक्ष हैं।
भैरवी देसाईः न्यूयॉर्क टैक्सी वर्कर्स एलायंस की कार्यकारी निदेशक हैं और मैनहट्टन के भीड़ भरी सड़कों पर टैक्सी चालकों की सुरक्षा की वकालत करती हैं।
जेनिफर राजकुमारः असेंबली वुमन जेनिफर राजकुमार दिवाली पर स्कूल की छुट्टी घोषित कराने जैसे मेयर एरिक एडम्स के प्रयासों और सांस्कृतिक मान्यताओं को बढ़ाने की खुली समर्थक हैं।
नील क्वात्राः मेट्रोपॉलिटन पब्लिक स्ट्रैटेजीज के सीईओ हैं और न्यूयॉर्क के सार्वजनिक मामलों की प्रमुख हस्ती हैं। उन्होंने कई अभियानों को सफलतापूर्वक अंजाम तक पहुंचाया है।
सतीश त्रिपाठीः बफ़ेलो यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष हैं और एक प्रमुख शोध संस्थान के रूप में विश्वविद्यालय की स्थिति को मजबूत करने में जुटे हैं।
सुधा सेट्टीः CUNY स्कूल ऑफ लॉ की डीन सुधा सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने की दिशा में सक्रिय हैं। वह युवाओं को सशक्त बनाने जैसी कई पहल शुरू कर चुकी हैं।
अनिल बीफानः असेंबली के रिपब्लिकन सदस्य अनिल बीफान जूनियर नशे की अवैध दुकानों पर नकेल कसने सहित कई विधायी उपायों में सहयोग करते रहे हैं।
अनीता गुंडन्नाः अनीता और वैनेसा लेउंग कोएलिशन फॉर एशियन अमेरिकन चिल्ड्रेन एंड फैमिलीज की निदेशक हैं। वे सामाजिक सेवाओं के माध्यम से एशियाई समुदायों को सशक्त बनाने में जुटी हैं।
विजय दंडपाणिः होटल एसोसिएशन ऑफ न्यूयॉर्क सिटी के अध्यक्ष और सीईओ है। कोरोना महामारी के बाद होटल क्षेत्र को फिर से खड़ा करने में उनका विशेष योगदान रहा है।
नयन पारिखः नयन अष्णू इंटरनेशनल के अध्यक्ष और एनएएमसी के न्यूयॉर्क ट्राइस्टेट चैप्टर के प्रमुख हैं। वह निर्माण क्षेत्र में अल्पसंख्यक समुदाय के स्वामित्व वाले व्यवसायों का सपोर्ट करते हैं।
जॉन अल्बर्टः जॉन बोल्टन-सेंट जॉन्स में भागीदार हैं और एंटी स्टॉकिंग कानूनों से लेकर स्वच्छ ऊर्जा तक के मुद्दों पर राज्य के कानूनों पर असर रखते हैं।
जूली त्रिवेदीः NYPD के आयुक्त की काउंसल हैं और सार्वजनिक सुरक्षा संबंधी प्रयासों को लेकर आवश्यक कानूनी सलाह प्रदान करती हैं।
तनुजा महापात्रः राज्य के वित्तीय सेवा विभाग के अधीक्षक की वरिष्ठ सलाहकार तनुजा एआई और बीमा भेदभाव संबंधी चिंताओं का समाधान प्रदान करने में सक्रिय हैं।
संजय मोदीः विंडल्स मार्क्स के पार्टनर संजय प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं और अवैध रकम से निपटने वाले अंतरराष्ट्रीय एनजीओ के कार्यों पर सलाह देते हैं।
तेजश संचलाः वेस्टचेस्टर काउंटी मानवाधिकार आयोग के कार्यकारी निदेशक तेजश हाशिए पर पड़े कमजोर वर्ग के लोगों के अधिकारों की हिफाजत में जुटे हैं।
अनीता सीचरनः छाया कम्युनिटी डेवलपमेंट कोर की कार्यकारी निदेशक हैं और दक्षिण एशियाई समुदायों के लिए आवास एवं आव्रजन अधिकारों की वकालत करती हैं।
कौशल चल्लाः चार्ल्स बी. वांग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सीईओ कौशल ने वंचित आबादी तक स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए काफी काम किया है।
कविता मेहराः सखी फॉर साउथ एशियन सर्वाइवर्स की कार्यकारी निदेशक हैं और लैंगिक हिंसा से बचे लोगों का सपोर्ट करती हैं।
साशा नेहा आहूजाः साशा न्यूयॉर्कर्स फॉर इक्वल राइट्स की कैंपेन डायरेक्टर हैं और भेदभाव के खिलाफ संवैधानिक सुरक्षा उपायों की वकालत करती हैं।
कमल भेरवानीः वोयाटेक के बोर्ड मेंबर कमल न्यूयॉर्क में टेक लैंड्सकेप और रणनीतिक संचालन में योगदान देते हैं।
तनबीर चौधरीः दे सी ब्लू न्यूयॉर्क के अध्यक्ष तनबीर अहम राजनीतिक अभियानों के लिए दक्षिण एशियाई मतदाताओं का समर्थन जुटाने में सक्रिय हैं।
Presenting the 2024 Power of Diversity: Asian 100:https://t.co/dUArRkM7kn
— City & State NY (@CityAndStateNY) May 6, 2024
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login