ADVERTISEMENTs

TiECon 2024 : Zscaler के सीईओ जय चौधरी ने साझा कीं तरक्की की राहें

क्लाउड सिक्योरिटी कंपनी के सीईओ और संस्थापक जय चौधरी ने 1 मई को TiECon 2024 के सम्मेलन में मुख्य भाषण दिया था।

TiECon 2024 के दौरान जय चौधरी। / Image : Ritu Marwah
  • रितु मारवाह

क्लाउड सिक्योरिटी कंपनी Zscaler के सीईओ और संस्थापक जय चौधरी का कहना है कि प्रौद्योगिकी हर समय क्रमिक रूप से बेहतर होती जाती है। हालांकि हर 15-20 साल में एक विघटनकारी तकनीक आती है और चीजों को हिलाकर रख देती है। यदि आप महत्वपूर्ण प्रगति करना चाहते हैं तो इस तरह की चीजें करने की आवश्यकता है।

चौधरी ने 1 मई को TiECon 2024 के पहले दिन मुख्य भाषण में यह बात कही। Zscaler एक विघटनकारी (डिसरप्टिव) विचार था जिसे उन्होंने TiE (द इंडस एंटरप्रेन्योर्स) में रहते हुए विकसित किया था। जय ने याद किया कि यह (Zscaler) विचार TiE में रहते हुए आया। मैं तब तक चार कंपनियां बना और बेच चुका था। 2007 में मैं कुछ बड़ा करना चाहता था। मैंने सोचा कि क्यों न हम सेल्सफोर्स के समान एक सुरक्षा ढांचा तैयार करें जो क्लाउड-आधारित संचालन के लिए डिजाइन किया गया हो।

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related