नॉर्थ अमेरिका में हिंदुओं के संगठन CoHNA कनाडा ने B’nai Brith Canada के साथ साझेदारी की घोषणा की है। सबसे पुराने मानवाधिकार संगठन के साथ यह साझेदारी कनाडा में नाजी प्रतीकों के बढ़ते प्रदर्शन पर कार्रवाई के लिए की गई है।
इसका उद्देश्य स्वास्तिक और नाजी प्रतीक के बीच भ्रम को दूर करना और गलत पहचान को ठीक करना है। संगठन स्वास्तिक की गलत पहचान को दूर करके हेकेनक्रूज शब्द के सही उपयोग को बढ़ावा देगा। स्वास्तिक हजारों वर्षों से हिंदू धार्मिक ग्रंथों में मौजूद है। वहीं नाजी पार्टी ने 1920 के दशक में हेकेनक्रूज को अपनाया और 1935 में इसे अपना आधिकारिक प्रतीक घोषित किया। बयान में कहा गया है कि हेकेनक्रूज की संरचना स्वास्तिक से अलग है लेकिन पश्चिमी देशों में इसे गलत तरीके से स्वास्तिक से जोड़ा जाता रहा है।
ये भी देखें - टेक्सास सीनेट ने होली को दी आधिकारिक मान्यता, ऐतिहासिक प्रस्ताव पारित
B’nai Brith Canada के निदेशक (रिसर्च एवं एडवोकेसी) रिचर्ड रॉबर्टसन ने कहा कि हिंदू, बौद्ध एवं जैन धर्मों में पूजनीय स्वास्तिक को नाजी प्रतीक से जोड़ना ऐतिहासिक अन्याय है। हम इस पवित्र प्रतीक को नफरत के प्रतीक से जोड़ने की गलती को जारी नहीं रहने दे सकते। हमारा अभियान न सिर्फ नफरत से प्रभावित समुदायों की रक्षा करेगा बल्कि लोगों को स्वास्तिक और नाजी प्रतीक में अंतर समझने में भी मदद करेगा।
CoHNA कनाडा ने इस पहल का स्वागत किया जिसे उनके 2020 में शुरू किए गए स्वास्तिक एजुकेशन और अवेयरनेस कैंपेन से जोड़कर देखा जा रहा है। संगठन ने कहा कि असली एडवोकेसी यही है। हम B’nai Brith के साथ अपनी साझेदारी को और मजबूत बनाएंगे ताकि नफरत को रोका जा सके और सही जानकारी के साथ परस्पर सम्मान को बढ़ावा दिया जा सके।
कई हिंदू, बौद्ध और जैन संगठनों ने भी इस अभियान का समर्थन किया है और कनाडा सरकार से नाजी प्रतीकों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। विश्व जैन संगठन कनाडा, बौद्ध काउंसिल ऑफ न्यूयॉर्क, हाइवा पीस एंड रीकंसिलिएशन फाउंडेशन ऑफ न्यूयॉर्क समेत कई अन्य संगठन भी इसके समर्थन में सामने आए हैं।
कनाडाई ऑर्गनाइजेशन फॉर हिंदू हेरिटेज एजुकेशन की अध्यक्ष रागिनी शर्मा ने इसे हिंदू-यहूदी एकता को मजबूत करने वाला कदम बताते हुए कहा हिंदू और यहूदी सदियों से मित्र और सहयोगी रहे हैं। यह प्रयास हमारे पवित्र स्वास्तिक को नाजी नफरत के प्रतीक से अलग करने में मदद करेगा।
CoHNA के अध्यक्ष ऋषभ सारस्वत ने इसे ऐतिहासिक अवसर करार देते हुए कहा कि CoHNA हर प्रकार की नफरत के खिलाफ है। कनाडा में यहूदी विरोधी घटनाएं बढ़ रही हैं और हिंदूफोबिया में भी तेज़ी से इजाफा हो रहा है। अब समय है कि हिंदू और यहूदी मिलकर इस नफरत मुकाबला करें।
कनाडा के विभिन्न शहरों और प्रांतों में इस अभियान को समर्थन मिल रहा है। 6 मार्च को सस्केचेवान पहला प्रांत बना जिसने औपचारिक रूप से इस अभियान को समर्थन दिया।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login