न्यूयॉर्क में हिंदू समुदाय के खिलाफ नफरती अपराधों को रोकने के लिए महत्वपूर्ण पहल करते हुए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कोएलिशन ऑफ हिंदूज ऑफ नॉर्थ अमेरिका (CoHNA) ने न्यूयॉर्क के मेयर ऑफिस फॉर द प्रिवेंशन ऑफ हेट क्राइम्स (OPHC), NYC कमीशन ऑन ह्यूमन राइट्स (CHR) और न्यूयॉर्क सिटी पुलिस डिपार्टमेंट (NYPD) के साथ मिलकर सहभागिता की।
सूर्य नारायण मंदिर में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य हिंदू समुदाय को घृणा अपराधों, भेदभाव और नस्लवाद से निपटने के लिए उपलब्ध संसाधनों के बारे में जानकारी प्रदान करना था। कार्यक्रम में घृणा अपराधों से निपटने, उन्हें रोकने और हिंदू सांस्कृतिक प्रतीकों व प्रथाओं के प्रति समझ बढ़ाने पर भी चर्चा की गई।
CoHNA partners with the New York City Mayor’s Office and the New York Police Department to host community outreach on hate crimes and #Hinduphobia.
— CoHNA (Coalition of Hindus of North America) (@CoHNAOfficial) June 14, 2024
Thank you @stophatenyc , Surya Narayan Mandir, @NYPDCommAffairs @NYCCHR https://t.co/grkO40Cl11
कार्यक्रम की शुरुआत मंदिर के पंडित हरदोवर के नेतृत्व में पवित्र आह्वान से हुई। CoHNA के अध्यक्ष और सह-संस्थापक निकुंज त्रिवेदी ने पवित्र स्वास्तिक को गलत तरीके से पेश करने वाले बिलों का विरोध करने और स्कूल में दिवाली की छुट्टी घोषित कराने के प्रयासों पर प्रकाश डाला। त्रिवेदी ने हाइवा पीस एंड रिकॉन्सिलिएशन फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. टीके नाकागाकी के साथ हिंदूफोबिया और हिंदू विरोधी पूर्वाग्रहों पर प्रस्तुति दी।
उन्होंने कहा कि हिटलर के नफरती 'हुक क्रॉस' और स्वास्तिक एक नहीं है। इसका महत्व अलग है। ओपीएचसी के उप कार्यकारी निदेशक यूनिस ली ने पार्टनर्स अगेंस्ट द हेट (पीएटीएच) जैसी पहल के जरिए घृणा अपराधों को रोकने के एजेंसी के दृष्टिकोण की जानकारी दी।
सीएचआर के आउटरीच एवं नस्लीय न्याय मामलों के प्रबंध निदेशक ऑरलैंडो टोरेस ने मानवाधिकार कानून लागू करने में आयोग की भूमिका पर जोर दिया और भेदभावपूर्ण घटनाओं की रिपोर्टिंग के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया। एनवाईपीडी अधिकारी जीना गाओ ने एशियाई आप्रवासियों से भेदभाव का जिक्र करते हुए खुद अपने अनुभव बताए और घृणा अपराधों से निपटने की व्यक्तिगत प्रेरक कहानी साझा की।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login