ADVERTISEMENTs

कोलंबिया की गायत्री कृष्णन बनीं आइवी लीग प्लेयर ऑफ द ईयर

इस सीजन में कृष्णन ने आइवी लीग सिंगल्स में 5-0 का शानदार रिकॉर्ड बनाया।

गायत्री कृष्णन यह सम्मान पाने वाली कोलंबिया महिला टेनिस टीम की तीसरी खिलाड़ी हैं। / Courtesy Image

कोलंबिया यूनिवर्सिटी की टेनिस प्लेयर गायत्री कृष्णन को आइवी लीग की तरफ से प्लेयर ऑफ द ईयर खिताब से सम्मानित किया गया है। आइवी लीग कॉन्फ्रेंस ऑफिस की तरफ से यह जानकारी दी गई है। 

गायत्री कृष्णन यह सम्मान पाने वाली कोलंबिया महिला टेनिस टीम की तीसरी खिलाड़ी हैं। इससे पहले यह खिताब 2016 में कनिका वैद्य और 2012 व 2013 में निकोल बार्टनिक ने जीता था।  

ये भी देखें - फैशन का सबसे बड़ा शो: मेट गाला 2025 का न्यूयॉर्क में आयोजन

इस सीजन में कृष्णन ने आइवी लीग सिंगल्स में 5-0 का शानदार रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने नंबर 1 और नंबर 2 पोजीशन पर खेलते हुए प्रभावी प्रदर्शन किया। उनका स्प्रिंग ड्यूल सीजन का सिंगल्स रिकॉर्ड 16-3 रहा। पूरे सीजन में उन्होंने 25-10 का समग्र रिकॉर्ड हासिल किया।  

सिंगल्स के अलावा कृष्णन ने डबल्स में भी शानदार प्रदर्शन किया और ऑल कॉन्फ्रेंस सेकंड टीम में जगह बनाई। उन्हें करियर में दूसरी बार यह सम्मान मिला है। डबल्स में उनका समग्र रिकॉर्ड 17-12 का रहा है।

टीम की एक और खिलाड़ी सोफिया स्ट्रगनेल को भी डबल्स में सेकंड टीम सम्मान हासिल हुआ। उन्होंने इस सीजन में 18-13 का रिकॉर्ड बनाया। कृष्णन के साथ जोड़ी बनाकर खेलते हुए इस डबल्स टीम ने आइवी लीग में 3-1 का प्रदर्शन किया।  

अब कोलंबिया टेनिस टीम एनसीएए टेनिस चैंपियनशिप के लिए चयन की घोषणा का इंतजार कर रही है। टूर्नामेंट का ड्रॉ 28 अप्रैल को घोषित किया जाएगा।  

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video