मिशिगन के 13वें जिले से कांग्रेसी श्री थानेदार को दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से चुन लिया गया है। श्री थानेदार ने इसके लिए जिले के मतदाताओं का आभार जताया।
भारतीय मूल के अमेरिकी श्री थानेदार ने अपनी जीत का श्रेय निर्वाचन क्षेत्र में अपनी सेवाओं, कामकाजी परिवारों के लिए हर वक्त खड़े होने, यूनियनों के लिए लड़ने और प्रजनन स्वतंत्रता के अधिकार के लिए अपनी लड़ाई को दिया है।
बता दें कि श्री थानेदार 2022 में पहली बार कांग्रेस के लिए चुने गए थे। गरीबी में पले-बढ़े और अपने पूरे करियर में सामाजिक न्याय, आर्थिक न्याय एवं समानता के लिए समर्पित रहे श्री थानेदार का फिर से निर्वाचन समुदायों की मजबूती, गरीबी खत्म करने और मिशिगन वासियों के फायदे के लिए समावेशी नीतियों को बढ़ावा देने पर केंद्रित है।
My statement on 2024 win pic.twitter.com/vIK77KeT7X
— Shri Thanedar (@ShriThanedar) August 7, 2024
श्री थानेदार ने बयान में कहा कि मैं जहां भी जाता हूं, लोग मेरे पास आकर बताते हैं कि किस तरह मेरे कार्यालय ने उन्हें टैक्स रिटर्न, वीए बेनिफिट्स, फेमा आदि में मदद की है। उनका यह कहना ही मेरी टीम के अनथक प्रयासों का वसीयतनामा है। मुझे उनकी कड़ी मेहनत पर गर्व है।
श्री थानेदार ने आगे कहा कि मुझे अपने जिले के विकास के लिए रकम लेकर आने पर भी गर्व है। हम जिले के इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्टों के लिए 342 मिलियन डॉलर, कम्युनिटी प्रोजेक्टों के लिए 15 मिलियन डॉलर लाने में सक्षम हुए हैं। इससे न सिर्फ वर्कफोर्स के डेवलपमेंट और बुनियादी ढांचे के विकास के कार्य किए गए बल्कि चरम मौसमी घटनाओं से बचाव के भी उपाय किए गए।
उन्होंने कहा कि मैं खासतौर से आभारी हूं कि मैं संघीय सरकार से नगर पालिकाओं के लिए ऐसी मदद लाने में कामयाब रहा, जो दशकों तक नहीं मिल पाई थी। श्री थानेदार ने आगे कहा कि मैं स्मॉल बिजनेस और होमलैंड सिक्योरिटी पर उपसमितियों का रैंकिंग सदस्य रहा हूं और मैंने अमेरिकी कांग्रेस में 520 से अधिक बिलों को प्रायोजित और सह-प्रायोजित किया है।
उन्होंने कहा कि मैं अपने विरोधियों का भी आभार व्यक्त करता हूं कि वे लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए आगे आए। मैं यूएस हाउस डेमोक्रेटिक लीडरशिप को समर्थन करने के लिए धन्यवाद देता हूं। साथ ही यूनियनों और समूहों को भी धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मेरे अभियान को सपोर्ट किया।
श्री थानेदार ने आगे कहा कि अब मैं राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस और टिम वाल्ज़ को मिशिगन में जिताने के लिए हरसंभव कार्य करूंगा ताकि हम अपने मतदाताओं के फायदे के लिए और भी अधिक कदम उठा सकें।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login